*10 साल से केस लड़ रहे दम्पति विवाह विच्छेद के बाद लोक अदालत में हुए एक*
*जज डॉ रुचि पटेरिया ओर अधिवक्ता विनोद पुरौहित की समझाइश से हुए एक*
*स्वागत कर किया कोर्ट से विदा*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। देश के न्यायालयों में चल रहे केसों कि भरमार है और अक्सर कोर्टो में परिवारजन के विवाद ओर लड़ने झगड़ने के मामले ज्यादा ही देखने को मिलते है । इनमें भी अधिकांशत मामले इन दिनों पति पत्नी ओर घरेलू विवादों के केस देखने को मिलते । लेकिन न्यायालयों में क़ई बार ऐसे मामले भी सामने आते है जो दूसरों के लिये प्रेरना का काम भी करते है । एक ऐसा ही मामला। पेटलावाद न्यायालय में 14 सितम्बर को आयोजित लोक अदालत में पिछले 10 वर्षो मुकदमेबाजी कर रहे पति पत्नी पुनः एक होकर राजी खुशी समझोता कर के घर गए ।
पेटलावाद न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग डॉ रुचि पटेरिया अरोराके न्यायालय में संहिता पाटिदार ओर बालकृष्ण पाटिदार के बीच वर्ष 2014 से मुकदमा चल रहा था । यहां तक कि दोनों के बीच कोर्ट से विवाह विच्छेद का आदेश भी हो गया जिसकी अपीलीय सुनवाई वर्तमान में हाईकोर्ट में लंबित भी है ।
*जज डॉ रुचि पटेरिया ओर अधिवक्ता विनोद पुरौहित की समझाइश ओर काउंसिलिंग का हुआ असर*
इस मामले में संगीता के अधिवक्ता ओर क्षेत्र के जाने माने नोटरी अधिवक्ता ओर पूर्व अद्ययक्ष विनोद पुरोहित ,रविराज पुरौहित ,अरुण शर्मा की लगातार समझाइस ओर जज ड़ा रुचि पटेरिया अरोरा की लगातार काउंसिलिंग ओर समझाइश के आधार पर दोनो पति पत्नी ने सभी मनमुटाव को दूर करते हुए केस में समझौता कर एक हुए ।
*राजी खुशी हुए एक , हुआ स्वागत*
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पेटलावाद प्रधान जिला न्यायाधीश मनोहरलाल पाटिदार, सिविल जज वर्ग 1 सोहनलाल भगोरा , सिविल जज वर्ग 2 चिराग़ अरोरा की उपस्थिति में दोनो ने एक दूसरे को पुष्पहार पहनाकर एक हुए । इस अवसर पर दोनो दम्पतियों का जजों ,अधिवक्ताओ ने हर्ष पूर्वक स्वागत किया ।
*इनकी रही गतिमामयी उपस्थिति*
इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष अनिल देवड़ा, सचिव बलदेवसिह राठौड़, राहिलरजा मंसूरी, निलेषसिह कुशवाह, कैसी चोधरी,एल एन बैरागी, मनोज पुरौहित, जितेंद्र जायसवाल ,अविनाश उपाध्याय सहित समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे जिन्होंने दोनो दम्पतियों को शुभकामनाएं ओर बधाई दी ।