*बदनावर के पास भुवानीखेड़ा गांव के एक होनहार छात्र ने अपने माता पिता का सपना पूरा किया*
मनोज पुरोहित
पेटलावद। कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर जोर से उछालो तो यारों यह कहावत चरितार्थ कर दिखाया बदनावर के पास एक छोटे से गांव भुवानीखेड़ा निवासी किसान हरिराम सिरवी के प्रतिभाशाली पुत्र डॉ योगेंद्र सिरवी ने इनके द्वारा अरविंदो मेडिकल कालेज इंदौर से
एमबीबीएस की परीक्षा पास कर दिनांक 13/09/2024 बुधवार को पेटलावद के सिविल हॉस्पिटल में पदभार ग्रहण किया। इनके नाम एक कीर्तिमान यह भी है कि छोटे से गांव से पहली बार डॉक्टर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने एक किसान साधारण परिवार में कठिन परिस्थितियों में यह पढ़ाई पूरी की। उन्हें बदनावर के शासकीय सेवानिवृत डॉ सीएस गंगराड़े से लगातार प्रेरणा व प्रोत्साहन मिलता रहा। डॉ योगेंद्र सिरवी आगे शिशु रोग विशेषज्ञ बनना चाहते हैं।