बदनावर के पास भुवानीखेड़ा गांव के एक होनहार छात्र ने अपने माता पिता का सपना पूरा किया*

Breaking Ticker

बदनावर के पास भुवानीखेड़ा गांव के एक होनहार छात्र ने अपने माता पिता का सपना पूरा किया*

 *बदनावर के पास भुवानीखेड़ा गांव के एक होनहार छात्र ने अपने माता पिता का सपना पूरा किया*

मनोज पुरोहित 

पेटलावद। कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर जोर से उछालो तो यारों यह कहावत चरितार्थ कर दिखाया बदनावर के पास  एक छोटे से  गांव भुवानीखेड़ा निवासी किसान हरिराम सिरवी के प्रतिभाशाली पुत्र डॉ योगेंद्र सिरवी ने इनके द्वारा अरविंदो मेडिकल कालेज इंदौर से


एमबीबीएस की परीक्षा पास कर दिनांक 13/09/2024 बुधवार को पेटलावद के सिविल हॉस्पिटल में पदभार ग्रहण किया। इनके नाम एक कीर्तिमान यह भी है कि छोटे से गांव से पहली बार डॉक्टर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने एक किसान साधारण परिवार में कठिन परिस्थितियों में यह पढ़ाई पूरी की। उन्हें बदनावर के शासकीय सेवानिवृत डॉ सीएस गंगराड़े से लगातार प्रेरणा व प्रोत्साहन मिलता रहा। डॉ योगेंद्र सिरवी आगे शिशु रोग विशेषज्ञ बनना चाहते हैं।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"