"प्रशासन ने निकाली तिरंगा वाहन यात्रा"
मनोज उपाध्याय,राजेश डामर,,
थांदला - मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन के मार्गदर्शन में "हर घर तिरंगा अभियान" अंतर्गत तिरंगा वाहन यात्रा नई मंडी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण करते हुए पुनः नई मंडी पहुंची,
तिरंगा वाहन यात्रा में जिले से मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत झाबुआ) जितेंद्रसिंह चौहान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे सम्मिलित हुए तथा समस्त विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल कॉलेज के स्टाफ के साथ नगर के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधीगण, पत्रकारगण, समस्त
कार्यालय कर्मचारीगण सहित विभिन्न समाजों के प्रमुख एवं विभिन्न संगठन के सदस्य इस तिरंगा वाहन यात्रा में 200 से अधिक वाहन सम्मिलित हुवे तथा समापन पर जिला पंचायत सीईओ ने शपथ दिलाई तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ,
इस अवसर पर एसडीएम तरुण जैन, सीईओ देवेन्द्र बराडिया, एसडीओपी रविंद्रसिंह राठी, थाना प्रभारी बृजेश कुमार बघेल, तहसीलदार अनिल बघेल, बीईओ स्वरूपनारायण श्रीवास्तव तथा नगर पंचायत सीएमओ पप्पूसिंह बरिया उपस्थित थे l