श्रावण मास के चौथे सोमवार को जगह-जगह हुए आकर्षक श्रृंगार

Breaking Ticker

श्रावण मास के चौथे सोमवार को जगह-जगह हुए आकर्षक श्रृंगार

 ,,,जगह-जगह शिवालय में हुए आकर्षक श्रृंगार,,



थांदला,,,पवित्र श्रावण मास के चलते पूरा नगर शिवमय  हो चुका है सभी शिवालय पर आस्था का केंद्र बना हुआ है रुद्राभिषेक के साथ में कई भक्त दर्शन के लिए शिवजी की पूजा अर्चना करने में लगे रहते हैं


आज श्रावण मास के चौथे सोमवार को जगह-जगह भोलेनाथ का  अभिषेक पूजन अर्चन के साथ आकर्षक श्रृंगार किया गया जिसमें रामेश्वर मंदिर ,गणेश मंदिर सांवरिया सेठ मंदिर ,शिव गंगेश्वर मंदिर, अंबिकेश्वर महादेव मंदिर , विवेकानंद कालोनी

तेजाजी  मंदिर ,साथ ही शिव मंदिर खजूरी पर आजादी के प्रति स्वतंत्रता दिवस को लेकर तिरंगे के स्वरूप में आकर्षक श्रंगार किया गया



 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"