*लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर की चतुर्थ कार्यकाल की शपथ विधि संपन्न हुई।*
*"अविरत" सेवा कार्यो में सतत लगे रहते है, लायंस क्लब के सेवा भावी- लायन रश्मि गुप्ता।*
*सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन और 300 विद्यार्थीयों को कांपीयां वितरीत कर कार्यकाल का शुभारंभ।*
(मनोज पुरौहित)
*पेटलावद।* जीवन को जी भर के जियो, जी में भर कर न जिये इस परिकल्पना को सच करने के लिए अपने जीवन में सेवा गतिविधियों से जुड़ कर पीड़ित मानवता की सेवा में जीवन लगा कर जीवन के असली मकसद तक पहुंचे। लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर के सभी सदस्य इसी परिकल्पना पर सेवागतिविधियां करते हुए जीवन का सही आनंद ले रहे है। उक्त बात लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के चतुर्थ अधिष्ठापन समारोह ‘‘अविरत‘‘ में मुख्य अतिथि पीडीजी लायन रश्मि गुप्ता ने कहीं।
उन्होंने मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से जीवन के सही तथ्यो सही,गलत और सत्य असत्य सहित जीवन में अपनाने लायक तीन तीन नियमों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, "अविरत" शब्द की व्याख्या करते हुए, नियती को स्वीकार कर अतीत को दोष न देते हुए वर्तमान को स्वीकार करने का प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन और प्रोग्रेसिव स्कूल के बच्चों के द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से सरस्वती वंदना और गणेश वंदना प्रस्तुत कर किया गया।
स्वागत भाषण निवर्तमान अध्यक्ष लायन सुरेश प्रजापति ने देते हुए कहा कि क्लब ने गत वर्ष में जो भी गतिविधियां की है उसमें पूरे क्लब,नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं का सहयोग मिला है। जिसके चलते हमने बिते वर्ष में कई किर्तीमान स्थापित किये है। सचिवीय प्रतिवेदन लायन राजेश यादव ने प्रस्तुत किया, ध्वज वंदना लायन उषा प्रजापति ने प्रस्तुत की ।
*शपथ दिलाई।*
शपथ अधिकारी के रूप में एफवीडीजी लायन अनिल खंडेलवाल ने लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर की चार साल की सफल यात्रा पर बधाई देते हुए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जिसमें अध्यक्ष लायन राजेश यादव, सचिव लायन जीवन भंडारी, कोषाध्यक्ष लायन वीरेंद्र भट्ट सहित पूरी कार्यकारणी को शपथ दिलाई। जिसके बाद सदस्यों में पीन का आदान प्रदान हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन राजेश यादव को सत्ता का प्रतीक गांग गेवल प्रदान कर पद पर आसीन किया।
*पर्यावरण के प्रति विशेष ध्यान।*
अध्यक्षीय उद्बोधन में लायन राजेश यादव ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य पर्यावरण सरंक्षण का रहेगा। जिसके लिए हमने अपनी गतिविधि प्रारंभ कर दी है। इसके साथ ही पीड़ित मानवता के लिए हर संभव प्रयास किये जायेगें। जिसमें नगर की सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों का सहयोग लेंगे।
*सेवा गतिविधि की गई।*
इस मौके पर अपने नवीन कार्यकाल का प्रारंभ सेवा गतिविधि के माध्यम से किया जिसमें माध्यमिक विद्यालय बावड़ी के विद्यार्थीयों को 300 कांपीयॉ, पेन वितरीत किये। इसके साथ ही माध्यमिक विद्यालय करड़ावद में सेनेटरी पेड वेंडिग मशीन प्रदान की गई।
इस मौके पर विशेष अतिथि आईएएस एसडीएम अनिल कुमार राठौर ने कहा कि नगर में लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर की जो सेवा गतिविधियां, पर्यावरण के प्रति सजगता, बाल मेला, गरबों का आयोजन आदि कार्यक्रम मिसाल बनते जा रहे है। हम हर सेवा कार्य में इनके साथ है।
नगर परिषद अध्यक्ष ललीता योगेश गामड़ ने कहा कि लायंस क्लब के सहयोग से नगर परिषद ने भी नगर में कई सेवा कार्य किये है। ऐसे ही आगे भी हम लगातार सेवा कार्यो में सहयोग प्रदान करेंगे। इस मौके पर एसवीडीजी लायन जयप्रकाश त्रिपाठी ने भी संबोधीत करते हुए सेवा कार्यो के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कई किस्सों के माध्यम से सेवा को सर्वश्रेष्ठ बताया। रीजन चेयरपर्सन लायन प्रबोध मोदी ने हर सेवा गतिविधि में सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया, और मिलजुल कर कार्य करने की भावना पर विशेष बल दिया। वहीं झोन चेयरपर्सन लायन रविराज पुरोहित ने कहा कि सेवा गतिविधि के माध्यम से लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर ने कई नये कीर्तिमान स्थापित किये है। जिससे चार वर्षो के सफर में ही क्लब ने डिस्ट्रीक्ट से लेकर इंटरनेशनल तक अपनी छाप छोड़ी है।
*समाजसेवियों का सम्मान किया।*
इस मौके पर पूरे वर्ष लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर को सहयोग प्रदान करने वाले समाजसेवियों और संस्थाओं का सम्मान क्लब के द्वारा किया गया। जिसमें 36 समाजसेवियों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष लायन सुरेश प्रजापति के द्वारा अध्यक्षीय अवार्ड से क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने अपने सफलतम कार्यकाल पूर्ण करने पर लायन सुरेश प्रजापति को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किये गये।
महिला सदस्यों के द्वारा साफ थाली अभियान के तहत पत्रक का विमोचन किया गया। जिसमें थाली में झूठा न डालने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में विनोद पुरोहित, पारसमल कोटडिया, विनोद भंडारी, महेंद्र अग्रवाल,लायन चंद्रशेखर गुप्ता, नवीन वैरागी , डॉ सुरेश प्रजापति, राजेश सिंधराज , संजय चाणोदिया , कोमलसिंह सिंगार, प्रवीण पंवार, चेतन कटकानी, दीपक सोलंकी, दीलीप पाटीदार, रोहित मौन्नत, सुनिल राठौड, धर्मेद्र वैरागी, गणेश जाट, रेखा शर्मा, प्रेरणा पुरोहित, उषा प्रजापति, जिज्ञासा भट्ट, अनिता प्रजापति, रेखा यादव, लक्ष्मी बैरागी, ममता पंवार, चंचला वैरागी, रिंकु राठौड, शिवानी सोलंकी, अमिता भंडारी, श्वेता कटकानी, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन लायन अनिल शर्मा और लायन मनीष पाटीदार ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन लायन वीरेंद्र भट्ट ने माना।