*भोले ओर भक्तो का प्रिय श्रावण मास आज से हो रहा प्रारम्भ*
*श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर शिवमहापुराण की कथा का हो रहा आयोजन*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। शिव अनादि है, जन्म मृत्यु से परे हैं। ब्रह्मा विष्णु रुद्र की उम्र शिव के 1 दिन के बराबर है। सावन माह में शिवमहापुराण के श्रवण से व्यक्ति की आध्यात्मिक चेतना में दोगुना संचार होता है।
22 जुलाई सोमवार से भोले के भक्तो का प्रिय श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है, इस मास भगवान शिव की आराधना शिव भक्तो द्वारा नाना प्रकार से की जाती है । ईसी क्रम में शिव महापुराण कथा श्रवण करने का बड़ा महत्व शास्त्रों में वर्णित है
*शिवमहापुराण कथा का हो रहा आयोजन*
मनोहरदास बेरागी मन्दिर पुजारी ओर महाकाल भक्तजनों के सहयोग ओर सोजन्य से श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा सोमवार 22 जुलाई से प्रारम्भ हुई इस शिवमहापुराण कथा प्रतिदिन 11 से शाम 5 तक चल रही है । जिसमे प्रतिदिन भक्तजन कथा का श्रवण कर धर्मलाभ ले रहे है ।