श्रीवास्तव परिवार की प्रेरणादायक पहल, लाडले चिनमुन की स्मृति में प्रधुम्न श्रीवास्तव फाउंडेशन की स्थापना*

Breaking Ticker

श्रीवास्तव परिवार की प्रेरणादायक पहल, लाडले चिनमुन की स्मृति में प्रधुम्न श्रीवास्तव फाउंडेशन की स्थापना*

 *श्रीवास्तव परिवार की प्रेरणादायक पहल, लाडले चिनमुन की स्मृति में प्रधुम्न श्रीवास्तव फाउंडेशन की स्थापना*

*सेवा, सहयोग ओर पीड़ितों की सेवा करेगा फाउंडेशन*

*प्रथम पुण्यतिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया ,किया वृक्षारोपण,,

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद। जीवन का शाश्वत  सत्य मृत्यु है , श्रीमद्भागवतगीताजी में यह स्पष्ट लिखा है कि जिसने जन्म लिया उसकी मृत्यु निश्चित है । जीवन की इस आपाधापी में अपनों का संग कब छूट जाए कोई भरोसा नहीं । लेकिन अपनों की यादें सदैव हमारे बीच रहती है। लेकिन जीवन मे कुछ पुण्य आत्माओं को ईश्वर इस प्रकार से बनाता है कि उनके जाने के बाद भी उनके सद्कार्यों, व्यवहार से वे सदैव चिरकाल तक स्मृति में रहते है। वही दिव्य पुण्य आत्माओं के अच्छे कार्यो को उनके परिजन आगे बढ़ाते हुए  समाज ओर दीनदुखियों की  सेवा  में लगाकर उनकी स्मृतियों को अनादिकाल तक स्मृति में जीवित रखते है ।


*श्रीवास्तव परिवार की सराहनीय ओर प्रेरनादायक पहल*

जी हां पेटलावद में भी श्रीवास्तव परिवार ने अपने लाडले ओर पूरे नगर की शान होनहार प्रद्युम्न  श्रीवास्तव 'चुनमुन' के प्रथम स्मृति दिवस पर ऐसा कार्य करने का बीड़ा उठाया जो दिवंगत चुनमुन को सदा सदा के लिये हमारी स्मृतियों में जीवित रखेगा ।

*22 जुलाई पुण्यतिथि को स्मृति दिवस के रूप में किया जाएगा याद*

 जी हां आज 22 जुलाई का ही वह  मनहूस दिन है जब एक वर्ष पूर्व वर्ष 2023 में नगर नगर के प्रतिभाशाली युवा एवं शतरंज के इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी 

प्रद्युम्न श्रीवास्तव 'चुनमुन' दिवंगत हुए थे जिसकी खबर से पूरे क्षेत्र स्तब्ध ओर गमगीन हो गया था, आज चुनमुन का  प्रथम स्मृति दिवस है।


*सेवाकार्य ओर सहयोग के लिये बनाया फाउंडेशन*

प्रद्युम्न ऊर्फ चुनमुन की प्रथम स्मृति दिवस पर श्रीवास्तव परिवार, ओर उनके मित्रो व सहयोगियों ने चुनमुन की स्मृति में प्रद्युम्न श्रीवास्तव फाउंडेशन की स्थापना की घोषणा की है ।  

*प्रद्युम्न श्रीवास्तव फाउंडेशन पेटलावद, उज्जैन करेगा क़ई कार्य*

उक्त फाउंडेशन के माध्यम से ये निम्न कार्य  जो प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास करेंगे।

(1) 'प्रद्युम्न श्रीवास्तव शिक्षण सहयोग योजना'

अंतर्गत जरूरतमंद/ पितृहीन छात्र-छात्राओं को शिक्षा हेतु सहयोग।

(2) प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ियों को प्रशिक्षण हेतु सहयोग।

(3) श्रेष्ठ खिलाड़ी को 'खेल प्रतिभा सम्मान' 

(4) अन्न सेवा प्रकल्प ~ अन्न एक्सप्रेस, हेतु स्वर्णिम भारत मंच उज्जैन एवं उज्जैन वाले ग्रुप को सहयोग। 


(5) गो सेवा प्रकल्प 

(6) वृक्षारोपण प्रकल्प अंतर्गत व्रक्षारोपन श्री सरस्वतीं नन्दनस्वामी आश्रम गुरुद्वारा में किया गया

*फाउंडर मेंम्बर करेंगे संचालन*होगी दिवंगत को श्रद्धांजलि*

उक्त फाउंडेशन के संस्थापक संचालक डॉ के के श्रीवास्तव,

सहयोगी दीपक सोलंकी,

कृष्णकांत सोलंकी,

प्रद्युम्न श्रीवास्तव मित्र मंडल रहेंगे  जो इन सेवाकार्यो को।  प्रद्युम्न  चुनमुन  की स्मृति में करके दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करेगे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"