शक्तिपीठ गायत्री मन्दिर पर आयोजित हुआ गुरूपूर्णिमा महोत्सव*

Breaking Ticker

शक्तिपीठ गायत्री मन्दिर पर आयोजित हुआ गुरूपूर्णिमा महोत्सव*

 *शक्तिपीठ गायत्री मन्दिर पर आयोजित हुआ गुरूपूर्णिमा महोत्सव*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद।गुरु गोविंद दोऊ खड़े का के लागूं पाय । गुरु बलिहारी आपकी गोविंद दियो बताए ।।

कबीर दास जी ने भगवान से पहले गुरु को महत्व दिया है , गुरु ही भगवत प्राप्ति की राह दिखाता है । 


उक्त बात गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद पर यज्ञ व संस्कार करवाने विशेष रूप से रतलाम से आए बलबीर सिंह जी चौधरी व परिव्राजक नीरज पटेल ने गुरु का महत्व बताते कही ।


गुरु पूर्णिमा का पर्व शक्तिपीठ पर धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर पंच कुंडीय यज्ञ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में परिजनों ने आहुति प्रदान की । पूर्णाहुति के पश्चात संस्कार हुए जिसमे कई परिजनों ने गुरु दीक्षा ग्रहण की । इस अवसर पर रायपुरिया , जामली, बोलासा, कुंभाखेड़ी गंगाखेड़ी , रूपगढ़ , बनी सहित आसपास के गांव के परिजन शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ ।


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"