*प्रकाश कोटडिया बने रायपुरिया तेरापन्थ सभा के अध्य्क्ष*
*मिल रही बधाई*
पेटलावद। रायपुरिया क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यापारी ओर सामाजिक धार्मिक कार्य मे अग्रणी प्रकाश जी कोटडीया को रायपुरिया तेरापंथ सभा अध्यक्ष बनाया गया।
*पिता के पदचिन्हों पर पुत्र*
उल्लेखनीय है कि श्री प्रकाश
कोटडिया झाबुआ पेटलावद क्षेत्र के सुप्रसिद्ध व्यापारी ओर समाजसेवी पारसमल जी कोटडिया के पुत्र है । जो अपने पिता की तरह ही सरल स्वभाव के धनी है ।
*मिल रही बधाई*
प्रकाश कोटडिया को रायपुरिया तेरापन्थ सभा का अद्यक्ष बनने पर समाजजनों , ईस्ट मित्रो, परिजनों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी हे।