उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय अनिल वर्मा का हुआ आगमन, प्रधान न्यायाधीश, जिला कलेक्टर , एसपी ने किया स्वागत

Breaking Ticker

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय अनिल वर्मा का हुआ आगमन, प्रधान न्यायाधीश, जिला कलेक्टर , एसपी ने किया स्वागत

 *उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय अनिल वर्मा का हुआ आगमन,   प्रधान न्यायाधीश, जिला कलेक्टर , एसपी ने  किया स्वागत*

*चुनावी शुभंकर काका -काकी से करवाया अवगत, लेकर सेल्फी ,मतदान के लिये की अपील*

(मनोज पुरौहित )

पेटलावद। रविवार को  उच्च न्यायालय के न्यायाधीश माननीय अनिल वर्मा का आगमन झाबुआ में हुआ। सर्किट हाउस में कलेक्टर नेहा मीना द्वारा स्वागत किया गया। न्यायाधीश माननीय अनिल वर्मा द्वारा कलेक्टर नेहा मीना, प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती विधि सक्सेना और पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल से औपचारिक भेंट की गई। 


*शुभंकर से करवाया अवगत, ली सेल्फी*

कलेक्टर द्वारा मतदाता जागरूकता के शुभंकर चुनावी काका और चुनावी काकी से अवगत कराया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा माननीय न्यायाधीश को और  श्रीमती रीतिका पाटीदार द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश को मतदाता जागरूकता के बैज लगाए गए। परिसर में स्थित सेल्फी प्वाइंट पर फोटोग्राफ्स क्लिक करा कर मतदान करने की अपील की गई। 


*किये स्मृति चिन्ह भेंट*

माननीय न्यायाधीश के झाबुआ प्रवास के तहत कलेक्टर द्वारा जिले की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले स्मृति चिह्न भेंट किए गए। 


*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*

 इस दौरान समस्त न्यायाधीश ,अपर कलेक्टर श्री एस एस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी एल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री हरि शंकर विश्वकर्मा, एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"