*दीक्षार्थी मुमुक्षु श्रेयांश चोरड़िया का अभिभाषक संघ और मोनन्त परिवार ने किया अभिनन्दन, स्वागत*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। प्रवर्तक श्री जिनेंद्र मुनि जी महाराज साहब के पास 28 अप्रैल को रतलाम शहर में दीक्षा अंगीकार करने वाले मुमुक्षु भाई श्रेयांश चौरडिया व उनके वीर माता-पिता व परिवार के सदस्यों का श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ पेटलावद व सकल जैन समाज द्वारा साध्वी श्री निराग यशा जी, साध्वी श्री सुव्रत यशा जी की निश्राय में सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।
*अभिभाषक संघ पेटलावद ने किया अभिनन्दन*
संसार के सूखो को त्याग धर्म मार्ग पर चल पड़े दीक्षार्थी मुमुक्षु श्रेयांश चोरड़िया का पेटलावद अभिभाषक संघ ने स्वागत वंदन अभिनन्दन किया । पेटलावद अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष अनिल देवड़ा , वरिष्ठ अधिवक्ता , विनोद पुरौहित, राजेन्द्र मूणत ,अमृतलाल वोरा ,सचिव बलदेवसिग राठौर, कोषाध्यक्ष राजेश यादव ,दीपक बैरागी ,रविराज पुरौहित , ईश्वर परमार ,कमलेश प्रजापत , चिरायु मोनन्त ,मनोहर डोडिया सहित समस्त अधिवक्ताओं ने दीक्षार्थी श्रेयांश चोरड़िया, साल श्रीफल भेंटकर , पुष्प हार पहनाकर अभिनन्दन ओर स्वागत किया । उल्लेखनीय है कि श्रेयांश पेटलावद के वरीष्ट अधिवक्ता ओर नोटरी राजेन्द्र मोनन्त के सम्बन्धी ओर उनके पुत्र चिरायु मोनन्त एडवोकेट के रिश्तेदार होकर साले है ।
*मोनन्त परिवार ने भी किया अभिनन्दन*
दीक्षार्थी श्रेयांश का राजेन्द्र मोनन्त ओर उनके पूरे परिवार ने भी अभिनन्दन करते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर समस्त मोननन्त परिवार उपस्थित था।