शीश पर कलश धारण कर तपती गर्मी में भी दिखा कलश यात्रा में महिलाओं का उत्साह

Breaking Ticker

शीश पर कलश धारण कर तपती गर्मी में भी दिखा कलश यात्रा में महिलाओं का उत्साह

 ,,शीश पर कलश धारण कर तपती गर्मी में भी दिखा कलश यात्रा में महिलाओं का उत्साह ,,

,रामनवमी की शाम को कलश यात्रा वनेश्वर मारुति धाम फुटतलाव पहुंची,  

मनोज उपाध्याय 

 मेघनगर। मन में श्रद्धा आस्था तों भक्ति के रस का आनंद ही कुछ एसा ही नजारा दिखा असंख्य नारी शक्ति की कलश यात्रा के दौरान रामनवमी शाम एकेवीन से प्रारंभ यात्रा भक्तिमय गीत संगीत ढोल धमाके के साथ ग्रामीण भक्त समुदाय की उपस्थिति में फुटतलाव मंदिर परिसर पहुंची। वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतलाव में श्रीगणेश जी महालक्ष्मी जी महासरस्वती जी एवं अम्बे माताजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पन्द्रहवीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार


रामनवमी,महावीर जयंती,हनुमान जयंती महोत्सव के तहत आयोजित धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक आयोज उक्त कार्यकम वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है ‌।कलश यात्रा का मंदिर परिसर पहुंचने पर महन्त मुकेश दास जी महाराज एवं समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन पप्पू भैया,राजेश जैन रिंकू भैया,जैकी जैन एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने यात्रा में शामिल होकर कलश यात्रा में सभी का आभार माना व आज़ के धर्ममय आयोजन में सहभागिता की अपील की देर शाम भोजन प्रसादी भंडारे में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही ‌फुटतलाव में नित्य

रात्रिकाल कार्यकम में रात साढ़े आठ बजे नानीबाई का माईरो,जैन भजन संध्या, रासलीला,प्रसिद्ध लोक गायिका गीताबेन रबारी के मुखारविंद से भजन संध्या व हेमंत ब्रजवासी के समधूर भजनों की प्रस्तुति सहित अंतिम दिन रात्रि में विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजित होगा ‌आयोजन समिति की और से नित्य दर्शनार्थियों हेतु भक्त प्रेमियों श्रद्धालू हेतु साई चौराहा से फुटतलाव बस की व्यस्था नि:शुल्क की गई है आठ दिनी मेला सहित धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन से वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुटतलाव का नजारा भक्तिमय राम मय नजर आ रहा है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"