शक्तिपीठ गायत्री मन्दिर पर नवरात्रि के 09 दिनो तक चला पंचकुंडीय महायज्ञ*

Breaking Ticker

शक्तिपीठ गायत्री मन्दिर पर नवरात्रि के 09 दिनो तक चला पंचकुंडीय महायज्ञ*

 *शक्तिपीठ गायत्री मन्दिर पर नवरात्रि के 09 दिनो तक चला पंचकुंडीय महायज्ञ*

*पुर्णाहुति पर कन्याभोज ओर महाप्रसादी का हुआ वितरण*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद। धर्मनगरी पेटलावद में रायपुरिया रोड पर स्थापित माता गायत्री का मन्दिर भक्तो की आस्था और कर्म का मन्दिर है। शक्तिपीठ के रूप में विराजित वेद माता गायत्री साधकों को शुभ फल और आशीर्वाद प्रदान करती है ।


*09 दिन तक चला पंचकुंडीय यज्ञ*


यू तो गायत्री मन्दिर पर प्रतिदिन पूजन , हवन, साधना और दीपयज्ञ होते है । लेकिन वेदमन्त्रों की ओर माताजी कि उपासना के लिए नवरात्रि का विशेष महत्व रहता है । इसी क्रम में चैत्र शुक्ल पक्ष की एकम नवरात्रि से नवमी तक प्रतिदिन मंदिर पर वैदिक ओर गायत्री मंत्रोच्चार के साथ पूजन और पंचकुंडीय  हवन किया गया । जिसमें गायत्री मन्दिर ट्रस्टियों के सहयोग से अनेकों साधकों ने सपरिवार  यज्ञ कर आहुतिया दी 

*कन्याभोज ओर महाप्रसादी का  हुआ आयोजन*

उक्त 09 दिवसीय   पंचकुंडीय यज्ञ ओर पूजन के पूर्णाहुति  पर गुरुवार 18 अप्रेल को   शक्तिपीठ पर महाआरती उपरांत  कन्याभोज का आयोजन किया गया जिसमें कन्याओं को पैर पखारकर तिलक लगाकर पूजन कर कन्याभोज करवाया गया साथ ही उपस्थित भक्तो ने भी सपरिवार महाप्रसादी का लाभ लिया ।


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"