*रामपुरिया में हो रहा श्री मानस शबरी रामकथा का 07 दिवसीय भव्य आयोजन*
*कलश यात्रा , श्री राम जन्मोत्सव, राम विवाह का होगा आयोजन*
*रामपुरिया की धर्मप्रेमी जनता ने की धर्म लाभ लेने की अपील*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद ।हमारे क्षेत्र को धर्म नगरी कहा जाता है क्योकि पेटलावद क्षेत्र में हर दिन कोई न कोई धार्मिक आयोजन होते रहते है । इसी क्रम में धर्म नगरी रामपुरिया में भी भव्य धार्मिक आयोजन समपन्नं होने जा रहा है ।
*होगा 07 दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन*
समीपस्थ ग्राम रामपुरिया के भक्तो ओर श्रद्धालुओं के सौजन्य से श्री मानस शबरी रामकथा का 07 दिवसीय भव्य आयोजन 21से 27 अप्रेल को दोपहर 12 से 03 बजे तक किया जा रहा है
*होंगे विभिन्न आयोजन*
उक्त आयोजन का शुभारंभ 21 अप्रेल को कलश यात्रा के साथ होगा । वही 23 अप्रेल को रामजन्मोत्सव ओर 25 अप्रेल को रामविवाह उत्सव के बाद 27 अप्रेल को पुर्णाहुति होंगी ।
*विद्वान प्रख्यात पण्डित अग्निहोत्री जी के मुखारविंद से होगी कथा*
उक्त शबरी राम कथा का श्रवण कथाव्यास मालव माटी में मा शारदा के वरद पुत्र पण्डित ओर खेड़ापति हनुमान मंदिर के सयोंजक पण्डित मदनमोहन काश्यप अग्निहोत्री के मुखारविंद से किया जाएगा
*लेवे धर्म लाभ*
आयोजक रामपुरिया के समस्त भक्तो ओर श्रद्धालुओं ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से इस आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ लेने का निवेदन किया है ।