महाकाल बाबा को लगेगी हल्दी शिवरात्रि पर्व को लेकर होंगे कई आयोजन प्रतिदीन होंगे आकर्षक श्रंगार

Breaking Ticker

महाकाल बाबा को लगेगी हल्दी शिवरात्रि पर्व को लेकर होंगे कई आयोजन प्रतिदीन होंगे आकर्षक श्रंगार


आज  महाकाल बाबा को लगेगी हल्दी

शिवरात्रि पर्व को लेकर होंगे कई आयोजन

प्रतिदीन होंगे आकर्षक श्रंगार

,, दिवेश उपाध्याय, अशोक गुर्जर,,

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर मेें शिवनवरात्रि के अवसर पर विषेष उत्सव मनाया जायेगा। ज्ञातव्य है कि बारह ज्योर्तिलिंगों में से एक भगवान भोलेनाथ स्वंयभू शिवलिंग के रूप में उज्जैन में विराजमान है। जहां पर बारह सालों में एक बार सिंहस्थ, कुंभ का मेला भी भरता है। जिसके कारण तिर्थ क्षेत्र में उज्जैन का महत्व बहुत ज्यादा है। इस साल शिवरात्री का पर्व 18 फरवरी को मनाया जा रहा हे, शिवरात्री पर्व आज से10 फरवरी से 18 फरवरी तक शिव नवरात्री का पर्व महाकाल मंदिर में मनाया जायेगा । जिसे लेकर मंदिर प्रबंध समिति ने तैयारिया प्रारंभ कर दी है। इस दौरान बाबा दूल्हा बनेगें और अपने भक्तों को नौ दिनों तक अलग अलग रूपों में दर्शन देगें। 



शिव नवरात्री के आज पहले दिन 10 फरवरी को भगवान भोलेनाथ का पंचाभिषेक पूजन अर्चन किया जाकर बाबा को हल्दी लगाई जायेगी। नवरात्री में बाबा की भोग आरती दोपहर एक बजे और संध्या पूजा दोपहर तीन बजे होगी। महाशिवरात्री के अवसर पर बाबा के 250 रुपए देकर विशेष दर्शन की व्यवस्था बंद रहेगी और सभी भक्तों को सामान्य दर्शन ही करना होगें। भगवान का नो दिनों तक अलग अलग प्रकार से श्रृंगार किया जायेगा। जिसके तहत पहले दिन-भगवान महाकाल का चंदन श्रृंगार होगा। पश्चात् सोला एवं दुपट्टा धारण कराया जाएगा। मुकुट, मुंडमाला, छत्र आदि आभूषण पहनाए जायेगें। 


दूूसरे


दिन - शेषनाग श्रृंगार होगा

तीसरे दिन - घटाघोप श्रृंगार होगा

चैथे दिन - छबीना श्रृंगार होगा

पांचवे दिन - होलकर रूप में श्रृंगार होगा

छटवे दिन - मनमहेश रूप में श्रृंगार होगा

सातवे दिन - उमा महेश रूप में श्रृंगार होगा

आठवे दिन - शिव तांडव रूप में श्रृंगार होगा

महाशिवरात्री - सप्तधान रूप में श्रृंगार कर शीश पर फूल व फलों से बना मुकुट सजाया जायगा।

शिवरात्रि के पावन अवसर पर उज्जैन मेें बाबा महाकाल के दर्शनार्थ एवं महाकाल लोक को देखने के लिये लाखों भक्तों के पहूंचने की संभावनाओं को देखते हुए सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम किये जा रहे है ताकि भक्तों को सुगमता से बाबा के दर्शन हो सकें।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"