शिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में होगा
,,,शिव विवाह ,,
आकर्षक श्रृगार के साथ भस्म आरती
,,,दिवेश उपाध्याय, अशोक गुर्जर,,,
पूरे अंचल में शिवरात्रि पर्व बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है एक सप्ताह पूर्व से ही नगर में शिव आराधना शुरू हो जाती है प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व रामेश्वर मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा रामेश्वर मंदिर के पुजारी कमल उपाध्याय श्रृंगार करता चेतन मेहते देवेंद्र अरोड़ा ने बताया स्थानीय रामेश्वर मंदिर पर शिवरात्रि पर्व शुरू हो जाएगा
,,आयोजन पर एक नजर,,
10 फरवरी को वस्त्र धारण व भस्मारती
11फरवरी नाग चंदेश्वर श्रंगार ओर भस्मारती
12 फरवरीवृद्धकालेश्वर श्रँगार
13 फरवरी को घटा टाँप श्रँगार व
हल्दी की रस्म
14 फरवरी को छबीना श्रँगार
15 फरवरी को अर्द् नागेश्र्वर।
श्रँगार
16 फरवरी मन महेश श्रँगार
17 फरवरी को चँद्र मोलेश्वर श्रँगार
18 फरवरी को सेहरा श्रँगार होगा
*मातृशक्ति द्वारा होगा शिव विवाह*
मातृशक्ति थांदला द्वारा बावड़ी मंदिर पर शिव विवाह का आयोजनरखा गया है
पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा, समाजसेवी महेश नागर ने बताया कि शिवरात्रि के पर्व पर इस बार थांदला में शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा जिसमें एक विवाह की तैयारी जिस प्रकार से होती है पूरी तैयारी उसी तरीके से होगी 2 दिन पूर्व गणेश मंदिर पर शिव पार्वती के लग्न भी लिखवा चुके हैं जिसमें नगर की महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है एवं मातृशक्ति इस शिव विवाह के आयोजन को लेकर घर-घर जाकर पीले चावल से न्योता देने का कार्य आरंभ कर रही है
,,,,,मांगलिक बेलाये,,,
17 फरवरी 23 ,शुक्रवार
गणेश पूजन व हल्दी की रस्म
दोपहर 1:00 से 4:00 बजे तक
,,,,धार्मिक महिला संगीत,,,,
सायं 7:00 से रात्रि 10:30 बजे तक
18 फरवरी 23 शनिवार
रुद्राभिषेक, प्रातः 8:00
,,,भव्य शिव बारात,,,
दोपहर 12:00 बजे
,,, शिव विवाह ,,,,
दोपहर 2:00
,,,महा आरती,,,
दोपहर 4:00
संपन्न होगी सभी धर्म प्रेमी बंधुओं व माता बहनों से निवेदन है कि शिवविवाह में अवश्य पधारें व धर्म लाभ लेवे स्थान अष्टहनुमान बावड़ी मंदिर थांदला
नगर के धर्म प्रेमी जनता से अपील है कि इस महाशिवरात्रि पर्व में सभागी बनकर अपने जीवन को सार्थक करें