शिवरात्रि पर्व पर पंच कुंडी महायज्ञ के साथ भंडारा
,,,,दिवेश उपाध्याय, अशोक गुर्जर,,
थांदला,,, थांदला नगर के समीप इटावा में विशाल पंच कुंडी महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन 16 फरवरी से 18 फरवरी तक संपन्न होगा इटावा के सरपंच दल सिंह वसुनिया ,मान सिंह वसुनिया ने बताया कि शिवरात्रि महापर्व को इटावा स्थित मंदिर मां सावन माता चोरियां हेलोड़ देव मंदिर समिति द्वारा शिवरात्रि महापर्व को लेकर दिनांक 16
फरवरी से 18 फरवरी तक तीन दिवसीय पंच कुंडी महायज्ञ का आयोजन किया जारहा पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा द्वारा मंत्र उपचार के साथ यज्ञ पूजन हवन का सम्पन होगा साथ ही शिवरात्रि को पूर्णाहुति के साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाना है मंदिर समिति के द्वारा सभी भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है