,,,,दुर्घटना में शिक्षक की मौत,,,,
,दिवेश उपाध्याय, अशोक गुर्जर,,,
थांदला,,,बीती रात करीब डेढ़ बजे थांदला बदनावर स्टेट हाइवे पर सारंगी के समीप सड़क दुर्घटना में पेटलावद के रहने वाले इम्तियाज खान की मौत हो गई और उनके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। इम्तियाज खान पेटलावद सीएम राइज स्कूल में शिक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे थे। इस घटना के बाद परिजनों में शोक का माहोल पसर गया है।
बताया जा रहा है कि यह सब भोपाल से आ रहे थे, तभी मोहनपुरा फाटे के सपीम कार पुलिया से टकरा गई, जिसमें इम्तियाज खान और परिजन गंभीर थे। उन्हे तत्काल पेटलावद स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लाया गया। जहां इम्तियाज खान ने अपनी अंतिम सांसे ली।