,,,,,फर्जी अधिकार एवं पत्रकार बन छात्रावास अधीक्षक से कर रहे थे वसूली,,,
झाबुआ पुलिस ने 2 को धर दबोचा 1 महिला आरोपी व 1 अन्य फरार,,,
,,,दिवेश उपाध्याय, अशोक गुर्जर,,,,
--झाबुआ जिले के कई सरकारी छात्रावास में गुरुवार को एक नेशनल न्यूज़ चैनल व जनसंपर्क विभाग के फर्जी अधिकारी बन जम अवैध वसूली करने वाले ठग झाबुआ पुलिस के हत्थे चढ़ गए.. झाबुआ जिले की मेघनगर पुलिस के अनुसार पिछले 2 दिनों से जिलेभर में जनसंपर्क विभाग भोपाल व नेशनल न्यूज़ रिपोटर का पहचान पत्र लटकाए एक युवती व तीन युवक ग्रामीण क्षेत्रों के मदरानी नौगावा मांडली पीपलखुटा पिटोल शासकीय छात्रावास प्रमुख को धौंस जमाकर जमकर वसूली कर रहे थे. हॉस्टल अधीक्षको को जब इन पर शक हुआ तो सूझबूझ के साथ गुप्त रूप से इन फर्जियो के फ़ोटो लेकर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने मीडिया के सहारे इस खबर को मय फ़ोटो के ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर फैलाया गया. तब जाकर मेघनगर पुलिस के गरिफ्त में यह ठग पकड़ाए ।
झाबुआ पुलिस को जब पूरे मामले की सूचना मिली तब फर्जी अधिकारियों का पीछा करते हुए इन फर्जी अधिकारियों घेराबंदी कर पकड़ा गया पकड़े गए अभियुक्तों में इंदौर निवासी ,हेमंत राय पिता प्रताप राठौड़ निवासी परदेसीपुरा इंदौर ,दिनेश अर्जुन चौहान सरवटे बस स्टैंड को पकड़ा है वही 2 अन्य आरोपी इंदौर के फरार बताए जा रहे है पूरे मामले में झाबुआ जिले के हॉस्टल अधीक्षको से लाखों रुपए की ठगी होना बताया जा रहा है झाबुआ जिले की मेघनगर पुलिस ने पूरे मामले पर आईपीसी की धारा 384 ,419 420 में मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को मेघनगर पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है