बस, मोटरसाइकिल की भिड़ंत,
मोटरसाइकिल सवार की मोत
,,दिवेश उपाध्याय, अशोक गुर्जर,
थांदला - पेटलावद थांदला मार्ग पर (खेंजड़ा मंदिर के मोड़ पर) मोटरसाइकिल और बस की भिड़ंत में दो मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को 108 की सहायता से थांदला सिविल अस्पताल लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल (मोटरसाइकल क्रमांक एम.पी.45 एम.के. 7884) थांदला की ओर आ रहे थे वही बस (क्रमांक आर.जे. 06पी.बी. 3555) थांदला से पेटलावद की ओर जा रही थी । सड़क दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत हो गई, वहीं मोटरसाइकिल पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। फिलहाल मौके पर थांदला पुलिस पहुंची चुकी है। गंभीर रूप से घायल महिला को थांदला से जिला चिकित्सालय झाबुआ रेफर किया है।