आशा कार्यकर्ताओं ने किया काम बंद - डॉ भारती एवं नर्स हेड भारती सीस्टर पर लगाया गाली गलौच व मारपीट का आरोप,,,

Breaking Ticker

आशा कार्यकर्ताओं ने किया काम बंद - डॉ भारती एवं नर्स हेड भारती सीस्टर पर लगाया गाली गलौच व मारपीट का आरोप,,,

 ,,,आशा कार्यकर्ताओं ने किया काम बंद -

 डॉ भारती एवं नर्स हेड भारती सीस्टर पर लगाया गाली गलौच व मारपीट का आरोप,,,

,,,दिवेश उपाध्याय, अशोक गुर्जर,,

थांदला ,,,ब्लॉक की आशा कार्यकर्ताओं ने थांदला सिविल अस्पताल में पदस्थ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप भारती व नर्स हेड सुमन भारती पर गाली गलौच व मारपीट का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग को लेकर अपना काम बंद कर हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया है। जानकारी देते हुए आशा कार्यकर्ता समूह की ब्लॉक अध्यक्ष साधना दिनेश डामोर ने डॉ प्रादीप भारती पर ऑपरेशन के दौरान उनके आशा कार्यकर्ता सहकर्मी  विमला कालूसिंह भूरिया को गन्दी गालियां देते हुए औजार लेकर मारने की कोशिश करने का गम्भीर आरोप लगाया है वही उनकी पत्नी व नर्स हेड सुमन भारती पर भी पीठ पर जोर से मारने का आरोप लगाया है।


उनका कहना है कि डॉ भारती व नर्स हेड दोनों आये दिन किसी न किसी आशा कार्यकर्ता व नर्सों के साथ अभद्रता की जाती है जो अब ज्यादा होने लगी है इसलिए ब्लॉक की समस्त आशा कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिला कलेक्टर से मामले में दखल देने का आवेदन दिया है वही थांदला पुलिस थाना व बीएमओ को भी इसकी सूचना दी है। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि यदि इस संदर्भ में प्रशासन उनकी सुनवाई करते हुए दोनों भारती दम्पत्ति को नही हटाते है वे ब्लॉक स्तर की हड़ताल को जिला व प्रदेश स्तर पर ले जाएगी वही प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को भी उनके खिलाफ आवेदन देकर कार्यवाही की मांग करेंगे।


,,,,,,,,,,इनका का कहना,,,,,,,

जब इस संदर्भ में हमने डॉक्टर प्रदीप भारती से उनकी बात जानी तो उन्होनें सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वे एक महिला के जिम्मेदार डॉक्टर है उनके द्वारा गाली देने या मारपीट का तो सवाल ही नही उठता वही नर्स हेड सुमन भारती का कहना है कि सिविल अस्पताल परिसर में आये हर रोगी के उपचार व उनका ध्यान रखना नर्स हेड की जिम्मेदारी होती है जिसके चलते कभी कभी  किसी कार्यकर्ता व नर्स की लापरवाही पर उन्हें समझाइश देते समय डांटना भी पड़ता है लेकिन इसका यह मतलब नही कि वे किसी के साथ गलत व्यवहार करती है।


 बीएमओ डॉ अनिल राठौड़ ने कहा कि उन्होनें तीन दिन का कारण बताओ नोटिस दिया है उसके बाद ही वे जिला प्रशासन से मिले निर्देश के आधार पर कोई कार्यवाही करेंगे। विधायक विरसिंह भूरिया व भाजपा नेता दिलीप कटारा यशवंत बामनिया ने मामले को गम्भीर बताते हुए डॉ प्रादीप भारती व नर्स हेड को ज़िलें से अन्यत्र स्थानान्तरण करवाने की अपील की है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"