आखिरकार मोदी जी का हुआ पुतला दहन,,, महंगाई एवं बेरोजगारी किया दहन

Breaking Ticker

आखिरकार मोदी जी का हुआ पुतला दहन,,, महंगाई एवं बेरोजगारी किया दहन

 ,,,आखिरकार मोदी जी का हुआ पुतला दहन,,,

 महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर युवाओं ने किया पुतला दहन,,,

,,,,दिवेश उपाध्याय, अशोक गुर्जर,,,

थांदला,,,देश में बढ़ती महंगाई,ओर बेरोजगारी को लेकर युवक कांग्रेस ने शनिवार को भारी पुलिस बल को चकमा दे कर नगर के वर्ड क्रमांक 1 में स्थित आजाद प्रतिमा पर मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फुक दिया। आश्चर्य तो यह की पुतला दहन की खबर लगते ही थाने का पूरा पुलिस बल नगर के चौराहा चौराहा तैनात कर दिया गया था तथा एसडीओपी स्वयम मोर्चा सम्हालते हुए  नगर में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे थे। कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में ईशर उधर पुतला दहन की जानकारी जुटाने में लगे थे। किंतु युवक कांग्रेस के पुतला दहन को नही रोक पाए।

पुलिस को लगी बाद में खबर

 हालाकि पुलिस को पुतला दहन की पुख्ता जानकारी थी उसी के चलते al सुबह से पुलिस पुतला दहन विफल करने हेतु मुस्तैद थी। इमली गणेश मंदिर पर टिआई कैलाश चौहान स्वयं मोर्चा सम्हाल रहे थे और पुतले दहन रोकने फायर ब्रिगेड भी बायपास के समीप बन रही पुलिया से सटा कर खड़ा किया था। फायर ब्रिगेड को गलत स्थान पर खड़ा करने की वजह से फायर ब्रिगेड वाहन निकालने में चालक को मशक्कत करना पड़ी। तब तक पुतला पूरी तरह जल कर खाक हो गया। पुतला दहन क्रयक्रम में युवक कांग्रेस अध्यक्ष  वीरेंद्र बारिया,जिला महामंत्री व यूथ कांग्रेस प्रभारी हरीश पांचाल, पूर्व पार्षद आनन्द चौहान ,युवा नेता सुधीर भाबर, मसूल भूरिया, तन्मय पाठक, रितेश भाबर ,सोहेल छिपा सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेसी शामिल थे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"