नियत तिथि से पूर्व पेटलावद विधानसभा ने एसआईआर कि प्रक्रिया मे किया शत प्रतिशत लक्ष्य कि प्राप्ति पूरे जिले में पहुचा टॉप पर*

Breaking Ticker

नियत तिथि से पूर्व पेटलावद विधानसभा ने एसआईआर कि प्रक्रिया मे किया शत प्रतिशत लक्ष्य कि प्राप्ति पूरे जिले में पहुचा टॉप पर*

 *नियत तिथि से पूर्व पेटलावद विधानसभा ने एसआईआर कि प्रक्रिया मे किया शत प्रतिशत लक्ष्य कि प्राप्ति     पूरे जिले में पहुचा टॉप पर*

*कलेक्टर एसडीएम कर रहे लगातार मोनिटरिंग तहसीलदार सहित राजस्व,शिक्षा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित पूरा अमला कर रहा दीन रात मेहनत*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। मप्र में शाशन के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण  एसआईआर प्रक्रीया  सम्पादित की जा रही है ।

*जिला कलेक्टर ओर एसडीएम कर रहे मोनिटरिंग*

इसी क्रम में जिला कलेक्टर नेहा मीणा ओर पेटलावद एसडीएम तनुश्री मीणा के मार्गदर्शन में पेटलावद विधानसभा 195 में भी एसआईआर का काम बीएलओ के द्वारा किया जा रहा है जिसमे बीएलओ के द्वारा मतदाताओ के घर घर जाकर मतदाताओं से निर्धारित प्रारूप में तैयार किया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि इस प्रक्रिया में शिक्षक बीएलओ के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी शाशन द्वारा लगाई गई है 

*तहसीलदार ओर राजस्व अमले कि मेहनत  से  बड़ रहा लक्ष्य की ओर*

इस सम्बंध में बात करे पेटलावद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 195 कि तो तहसीलदार पेटलावद एवम सहायक रिटर्निंग अधिकारी   श्री अनिल बघेल ओर रामा के सहायक रिटर्निग अधिकारी व तहसीलदार परमेश जेन के साथ ही साथ नायब तहसीलदार झकनावदा विजेंद्र कटारे ,नायब तहसीलदार सारँगी अंकिता भिंडे  लगातार राजस्व विभाग के पटवारी ओर कर्मचारीयो  सहीत निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों के द्वारा दीन -रात लगातार इस कार्य  को पूरा किया करने के प्रयास किये जा रहे ।


*शत प्रतिशत के साथ पेटलावद विधानसभा पूरे जिले में प्रथम*

 राजस्व विभाग की इस टिंम कि मेहनत की बदौलत ही झाबुआ जिले में पेटलावद विधानसभा  क्षेत्र पूरे जिले में प्रथम पायदान पर खड़ा होंकर बड़ी उपलब्धि की ओर आगे बढ़ रहा है । उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग द्वारा 12 राज्यो में करवाई जा रही एसआईआर की प्रक्रिया के लिए पूर्व में 04 दिसम्बर कि तिथि निर्धारित की थी किंतु कल 30 नवम्बर को उक्त  तिथि  को बढ़ाकर 11 दिसम्बर कर दिया गया है ।  किंतु पेटलावद के अधिकारियों कर्मचारियों की दिन रात लगातार मेहनत के चलते नियत तिथि 04 दिसंबर से पूर्व ही पेटलावद विधानसभा ने शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।

*शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन*

*तहसीलदार  पेटलावद श्री अनिल बघेल* ने जानकारी देते हुए बताया कि पेटलावद विधानसभा में 03 लाख 685 मतदाता है जिनमे से आज 01 दिसम्बर को  प्रशासन की लगातार प्रयासों के चलते 2 लाख 87  हजार 545 मतदाताओं की डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है,वही 13144  मतदाताओ की ए एस डी प्रकिया अर्थात उक्त मतदाता या तो बाहर शिफ्ट हो गए है या निधन हो चुका है  इसलिये इनका नाम कम हो रहा है वही 1337 मतदाताओं की नो मैपिंग के साथ पेटलावद विधानसभा चुनाव आयोग द्वारा पूर्व में निर्धारित  नियत तिथि 04 दिसम्बर से पूर्व 01 दिसम्बर को एस आई आर की प्रक्रिया 100 प्रतिशत पूर्ण कर पूरे जिले में प्रथम स्थान पर पहुच चुका है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"