सम्रद्ध भारत और समाज परिवर्तन के उद्देश्य से हो रहा सप्तशक्ति संगम का आयोजन*

Breaking Ticker

सम्रद्ध भारत और समाज परिवर्तन के उद्देश्य से हो रहा सप्तशक्ति संगम का आयोजन*

 *सम्रद्ध भारत और समाज परिवर्तन के उद्देश्य से  हो रहा सप्तशक्ति  संगम का आयोजन*

*सरस्वती शिशु मंदिर  विद्यालय और समित्ति परिवार के आयोजन में विशिष्ट अतिथियो कि रहेगी गरिमामयी उपस्थिति*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद।सम्रद्ध भारत के लिये सप्तसती जाग्रत करने और समाज परिवर्तन संकल्प करने के उद्देश्य से संघ शताब्दी पूर्ण होने पर सरस्वती शिशु मंदिर विधालय परिवार,समित्ति परिवार   पेटलावद के द्धारा  सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

*विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में होगा आयोजन*

शनिवार 06 दिसम्बर 25 को दोपहर 12.30 बजे  सरस्वती शिशु मंदिर रायपुरिया रोड, गायत्री मन्दिर के सामने आयोजित होने वाले उक्त अयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति सोनी  विभाग कार्यवाहीका  राष्ट्र सेवा समिति  विभाग धार, निवासी मनावर एवम विशेष अतिथि श्रीमति आरती जायसवाल  प्रांत सयोंजीका  मातृशक्ति  मालवा  प्रान्त एवम मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट  निवासी इंदौर तथा  अद्यक्षता श्रीमती हर्षिता आकाशजी चौहान  संचालिका गुरुकुल एकेडमी पेटलावद  की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त आयोजन सम्पन्न होने जा रहे है ।


*मातृशक्ति को आमंत्रण*

निवेदक सरस्वती  शिशु मन्दिर  विद्यालय  परिवार और समित्ति परिवार पेटलावद के द्वारा क्षेत्र की मातृशक्ति महिलाओं और युवतियों से उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिये आमंत्रित किया है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"