कलमे परिवार की बिटिया मुस्कान ने किया नगर को गौरवान्वित*

Breaking Ticker

कलमे परिवार की बिटिया मुस्कान ने किया नगर को गौरवान्वित*

 *कलमे परिवार की बिटिया मुस्कान ने किया  नगर को गौरवान्वित*

*पीड़ितों की सेवा के उद्देश्य से एमबीबीएस कि डिग्री लेकर बनी डॉक्टर*

*मिल रही बधाई*

(मनोज पुरोहीत)

पेटलावद। हमारे क्षेत्र के होनहार छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा  के दम पर इस अंचल का नाम राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर तक गौरवान्वित किया है  

*कलमे परिवार की बिटिया कि बडी उपलब्धि 

इसी क्रम में हमारे पेटलावद के पुनः एक बार फिर से गौरवान्वित अवसर प्राप्त हुआ है, जिला सहकारी बैंक शाखा पेटलावद के प्रबंधक श्री देवीसीग कलमे ओर  शिक्षिका  श्रीमती  रीना कलमे की सुपुत्री  कुमारी मुस्कान कलमे ने डॉ लक्ष्मीनारायण पांडे शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम से एमबीबीएस कि डिग्री लेते हुए डॉक्टर बन गयी है ।

*दूसरी पुत्री भी इसी क्षेत्र में अग्रसर*


उल्लेखनीय है कि सरल सौम्य व्यवहार के धनी कलमे दम्पति की दूसरी पुत्री कुमारी प्रियांशी कलमे भी इसी कालेज में एमबीबीएस कि पढ़ाई कर रही है ।

*पीड़ितों की सेवा  ही मुस्कान का है  उद्देश्य*

अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और कॉलेज प्रबंधन को देते हुए कुमारी मुस्कान कलमे ने बताया कि वे अपनीं डॉक्टरी से पीड़ित, गरीब और निर्धन लोगो कि  स्वास्थ  सेवाएं करना चाहती है । 

*मिल रही बधाई*

कलमे परिवार की बिटिया कुमारी मुस्कान कि इस बड़ी उपलब्धि पर  परिजनों,ईस्ट, मित्र,स्टॉफ, ओर नगरवासियों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दि है वही नगरवासी मुस्कान कि इस उपलब्धि पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"