सेंट मेरिज़ कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का हुआ सफल आयोजन*

Breaking Ticker

सेंट मेरिज़ कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का हुआ सफल आयोजन*

 *सेंट मेरिज़ कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का हुआ सफल आयोजन*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। सेंट मेरिज़ कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार, दिनांक 28 नवम्बर 2025 को वार्षिक खेल दिवस का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीओपी सुश्री अनुरक्ति सबनानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर नगर परिषद पेटलावद की अध्यक्ष श्रीमति ललिता गामड़ तथा विशेष अतिथि एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक श्री भारत पाटीदार रहे।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण विद्यालय के प्रबंधक फादर मनोज एक्का द्वारा दिया गया। अतिथियों का परिचय एवं परिचयात्मक संबोधन उप-प्राचार्य श्रीमती दीप्ति परमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर जॉनसी द्वारा भी खेल आयोजन के महत्व पर प्रेरणादायी संदेश दिया गया।


खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं द्वारा 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, फ्रॉग रेस, ऑब्स्टेकल्स रेस सहित कई रोचक खेलों का प्रदर्शन किया गया, साथ ही एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। उत्साह और उमंग से भरे इस आयोजन में बच्चों ने अपने कौशल और खेल भावना का बेहतरीन परिचय दिया।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।


कार्यक्रम में पीटीए की वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती मनीषा तंडावी तथा अतिथियों में पीएनपी ग्रुप से श्री पीयूष पटवा भी मौजूद थे। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। धन्यवाद प्रस्ताव विद्यालय की उप-प्राचार्य श्रीमती दीप्ति परमार द्वारा प्रस्तुत किया गया।

पूरे आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षको, विद्यार्थियों एवं सहयोगी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"