एडवोकेट विनोद पुरोहित को हराकर अविनाश उपाध्याय बने अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष*

Breaking Ticker

एडवोकेट विनोद पुरोहित को हराकर अविनाश उपाध्याय बने अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष*

 * *एडवोकेट विनोद पुरोहित को हराकर अविनाश  उपाध्याय बने अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष* 

**अभिभाषक संघ के चुनावों में भारी उलटफेर ऐतिहासिक जीत की मिल रही बधाइयां*

पेटलावद। अभिभाषक संघ पेटलावद के अध्य्क्ष पद पर सोमवार 07 अप्रेल को मतदान समपन्न हुए। इस चुनावी प्रकिया में इस बार बड़ा उपलटफेर देखने को मिला और निर्वाचन में अब तक सर्वाधिक  समय तक अध्य्क्ष पद पर  पदासीन रहे वरिष्ठ  एडवोकेट ओर वरीष्ट राजनीतिज्ञ विनोद पुरोहित एडवोकेट   पहली बार चुनाव में भाग्य आजमा रहे अविनाश उपाध्याय एडवोकेट से 06 मतों से पराजीत हो गए।  


       *हुआ निर्णायक मतदान*

उल्लेखनीय है कि  पेटलावद संघ में 50 अधिवक्ता स्टेट बार से पंजिकृत होकर मतदाता है जिनमे से 46 मतदाताओं ने मतदान किया । दोपहर 04 बजे हुई मतगणना मे  एडवोकेट  विनोद पुरोहित को 20 तो एडवोकेट अविनाश उपाध्ययाय को 26 बोट मिले। मतगणना उपरांत चुनाव अधिकारी जितेंद्र जायसवाल ,रूपम पटवा ,ईश्वरलाल परमार ने विजेता एडवोकेट अविनाश उपाध्याय को प्रमाण पत्र प्रदान किया ।


*ऐतिहासिक जीत का श्रेय  दिया टिंम को ,बाबा बजरंगी का लिया आशीर्वाद*

चुनाव परिणाम आने के बाद परिसर में जबरजस्त जश्न का माहौल बना सभी ने विजेता उपाध्ययाय जी को पुष्पहार पहनाकर  मिठाई खिलाई ओर गुलाल लगाकर स्वागत किया । अविनाश जी के विजय होने पर न्यायाधीशगण, कर्मचारियों और अधिवक्ताओ ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। वही नवीन अध्य्क्ष श्रो अविनाश उपाध्याय ने सर्वप्रथम श्री खोरिया हनुमानजी मन्दिर पर जाकर बाबा बजरंगबली का आशीर्वाद लिया और समस्त मतदाता अधिवक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस अभूतपूर्व ऐतिहासिक जीत का श्रेय पूरी टिंम के अधिवक्ता साथियों को दिया ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"