भाजपा का स्थापना दिवस ओर बाबा साहेब की जयन्ती मनाने का हुआ निर्णय*

Breaking Ticker

भाजपा का स्थापना दिवस ओर बाबा साहेब की जयन्ती मनाने का हुआ निर्णय*

 *भाजपा का स्थापना दिवस ओर बाबा साहेब की जयन्ती मनाने का हुआ निर्णय*

*मण्डल की नवीन कार्यकारणी ओर वरीष्ट नेताओं ने लिया बेठक कर निर्णय*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद।माननीय प्रदेश संगठन एवं ज़िला संगठन के आदेश अनुसार आगामी 06 अप्रैल रविवार को भाजपा का स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के तहत होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा और मंडल के सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओ की नवीन कार्यसमिति के स्वागत एवं प्रथम सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया* शुक्रवार को रखा गया । जिसमें दोनो अयोजन  गरिमामई  तरीके से मनाए जाने का निर्णय हुआ ।

 *इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*




उक्त कार्यक्रम में  विधानसभा संयोजक हेमंत जी भट्ट, जनपद अध्यक्ष रमेश जी सोलंकी, नगर परिषद की अध्यक्ष   श्रीमती ललिता योगेश जी गामड़,ओबीसी मोर्चे के ज़िला अध्यक्ष श्री सोनू विश्वकर्मा ,व्यापारी प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक श्री संजय जी भंडारी,ज़िला मंत्री श्रीमती रामकन्या जी मकोड़,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री संदीप जी मांडोत,और नवीन कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त उपाध्यक्ष  भेरूलाल पाटीदार , सुश्री सुमन राठौड़, छगनलाल गामड़,हरिसिंह बारिया,रघुवीर आँजना,मंत्री  मुकेश अमलियार,मुकेश पड़ियार,शिवा राठौड़,श्रीमती सुमित्रा जी भटेवरा,आशीष जी बाविष्कार,आदित्य आँजना, रवि गुर्जर,योगेश गामड़,बाबूलाल काग,संदीप कहार,सचिन बसोड़,सेवाराम आँजना,कमलेश गरवाल,तेजपाल जी राठौड़,करणगड़ सरपंच निनामा जी एवं सभी जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित हुये।*



*गरिमामयी आयोजन सम्पन्न*


कार्यक्रम को श्री हेमंत जी भट्ट,श्री रमेश जी सोलंकी,श्री संदीप जी मांडोत द्वारा संबोधित किया गया।स्वागत भाषण मण्डल अध्यक्ष श्री संजय जी कहार द्वारा दिया गया,कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री श्री विपिन जी शर्मा ने किया एवं आभार मण्डल महामंत्री श्री मूलचंद निनामा ने माना।*

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"