पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही शिव कथा में शिव पार्वती का प्रसंग सुनकर भाव विभोर हो उठे श्रद्धालु

Breaking Ticker

पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही शिव कथा में शिव पार्वती का प्रसंग सुनकर भाव विभोर हो उठे श्रद्धालु

 पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर पर चल रही शिव कथा में शिव पार्वती का प्रसंग सुनकर भाव विभोर हो उठे श्रद्धालु 

,,,,,आज होगा विराट कवि सम्मेलन ,,,,

सीमलवाड़ा (डूंगरपुर)

पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अयोजित श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथा में भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह प्रसंग सुनाया गया। इससे पूर्व भगवान शिव-माता पार्वती और शिव महापुराण की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद कथा शुरू हुई। इस दौरान सजीव झांकियां भी सजाई गई।

लबाना समाज ग्यारह गौत्र की ओर से श्री शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कथा वाचक आचार्य जैमिन शुक्ल ने प्रवचन देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में ऐसा कोई मनुष्य नहीं है जो दुखी न हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि हम भगवान का स्मरण करना ही छोड़ दें। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। भगवान का नाम स्मरण करने मात्र से हर एक विषम परिस्थिति को पार किया जा सकता है। इसलिए हम सभी को भगवान के नाम का स्मरण करना चाहिए।

कथा वाचक ने शिव-माता पार्वती विवाह की कथा सुनाते हुए कहा कि माता पार्वती ने हिमालय राजा के यहां पर जन्म लिया था। पार्वती बचपन से ही भगवान भोलेनाथ को मानती थी। इसीलिए भोलेनाथ से माता



पार्वती का विवाह हुआ। उन्होंने कथा सुनाते हुए कहा कि भोलेनाथ व माता पार्वती के विवाह के पहले से ही तारकासुर राक्षस का तीनों लोक में अत्याचार था और उसका वध भोलेनाथ व माता पार्वती के पुत्र से होना था। इसीलिए भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह पहले से ही होना तय था। यानी यह सब लीला भगवान की थी। इस दौरान श्रद्धालुओं को धार्मिक भजनों पर नृत्य करते हुए भी देखा गया। कथा के दौरान

सीमलवाड़ा प्रधान कारी लाल ननोमा, गायत्री परिवार सीमलवाड़ा प्रतिनिधि मंडल ओर  रंभापुर से लबाना समाज द्वारा भी अतिथियों ने व्यासपीठ पर कथा मर्मज्ञ आचार्य जैमिन शुक्ल का माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया एवं आशीर्वाद लिया।


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"