श्री रामनवमी पर विश्व प्रसिद्ध माँ भारती के सपूत बाबा सत्यनारायण मौर्य के बहुरंगो से सुनो रे रामकहानी*

Breaking Ticker

श्री रामनवमी पर विश्व प्रसिद्ध माँ भारती के सपूत बाबा सत्यनारायण मौर्य के बहुरंगो से सुनो रे रामकहानी*

 *श्री रामनवमी पर  विश्व प्रसिद्ध माँ भारती के सपूत बाबा  सत्यनारायण मौर्य के बहुरंगो से   सुनो रे रामकहानी*

*संत समागम ओर सम्मान  रामायण के अरुण गोविल के बाद हिन्दू जागरण मंच का रामनवमी पर भव्य आयोजन*

*श्री रामजन्मोत्सव समित्ति के तत्वाधान में 06 अप्रेल रविवार को महाआरती*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। धर्म नगरी पेटलावद में प्रतिदिन सामाजिक धार्मिक आयोजन होते रहते है। 

वही श्री रामनवमी पर विशेष आयोजन होते है । 

     *संत सम्मान  ओर रामायण के अरुण गोविल के  साथ मना                  चुके रामजन्मोत्सव


 हिन्दू जागरण मंच, धर्म रक्षा समित्ति और सनातन समाज के तत्वावधान में दो वर्ष पूर्व रामायण सीरियल के सुप्रसिद्ध अरुण  गोविल  श्री रामजी की विशाल  शोभायात्रा में शामिल हुए थे । तो गत वर्ष संतो कि उपस्थिति में संत समागम ओर संम्मान समारोह आयोजित कर  श्री रामजी की महाआरती उतारि गयी थी ।


          *बहुरंगो से सजी सुनो रे रामकहानी*

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष श्री रामनवमी 06 अप्रेल रविवार को हे  ओर पावन पर्व पर  प्रतिवर्षानुसार विशेष आयोजन होने जा रहा है। हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में श्रीराम जन्मोत्सव समित्ति पेटलावद के द्वारा  विश्वप्रसिद्ध कलाकार बाबा श्री सत्यनारायण जी मोर्च क़ई बहुरंगी कलाओं से सजी रामचरित कि प्रस्तुति *सुनो रे रामकहानी*

का आयोजन 06 अप्रेल रविवार को रात्रि 8;30 बजे साई मन्दिर चोराहा पुराना बस स्टैंड पर किया जा रहा है ।

*अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके है  बाबा मौर्य*

 विदित हो कि बाबा सत्यनारायण मौर्य  मा भारती के सेवक  ओर विश्वप्रसिद्ध कलाकार ओर  चित्रकार है  जो अपने बहुरंगो से केनवास पर धर्म और देश की अद्भुत पेंटिंग ओर रचनाएं कलाकृतिया बनाते है । जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क़ई बार सम्मानित किया जा चुका है । बतादे कि बाबा मौर्य  क़ई वर्षो पूर्व नगर  में करवड़  अपनी प्रस्तुति  दे चुके  है । जिनका क्षेत्र की जनता जोरदार स्वागत ओर अभिननन्द किया था ।

*लेवे धर्म लाभ*

श्री रामजन्मोत्सव समित्ति हिन्दू जागरण मंच ने इस आयोजन मे समस्त धर्मप्रेमी जनता को शामिल होकर विशिस्ट आयोजन में सहभागिता करने और पुण्य लाभ लेने की अपील की है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"