*महावीर समिति ने किया प्रतिभाओ का सम्मान*
*नववर्ष पर गरिमामयी आयोज सम्पन्न*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर समिति ने नववर्ष पर मिलन समारोह का आयोजन किया। आयोजन में समिति के अध्यक्ष संजय व्होरा ने समग्र जैन समाज के सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाए दी एवं सांस्कृतिक आयोजन के बारे में जानकारी दी
जानकारी के अनुसार इस आयोजन का शुभारंभ श्री मूर्तिपूजक श्री संघ के पाठशाला के बच्चो ने नवकार महामंत्र की प्रस्तुति के साथ किया।
पेटलावद के द्वारा पूरे वर्ष में किए गए सेवा कार्यों का सुंदर विवरण एलईडी के माध्यम से दिया गया। व्यसन मुक्ति का संदेश देते हुए श्री तेरापंथ संघ की संचालित ज्ञानशाला के बच्चो के द्वारा दी गई एवं पके पानी के क्या फायदे होते नाट्य के माध्यम से अणु पाठशाला के बच्चो द्वारा भव्य प्रस्तुति दी गई। धार्मिक नृत्य की प्रस्तुति श्री मूर्तिपूजक महिला मंडल के द्वारा दी गई एवम जैन अदालत की शानदार नाट्य प्रस्तुति श्री वर्धमान स्थानकवासी की महिला मंडल के द्वारा दी गई। जिसमे धर्म संदेश जैन अदालत के माध्यम से दिया गया। सांस्कृतिक कार्यकम में श्रावक के 14 नियमो के बारे में एलईडी के माध्यम से जानकारी दी गई।
*जाप में अधिक पंजीयन करने का आग्रह*
स्वागत भाषण समिति के सचिव विजय भंडारी ने देते हुए 9 अप्रैल को विश्व महामंत्र के जाप में अधिक से अधिक पंजीयन करने हेतु निवेदन किया। जैन सोशल ग्रुप संगिनी मैत्री पेटलावद की सदस्यों के द्वारा निशुल्क सकोरे के वितरण के लिए उनके जीवदया के कार्य की अनुमोदना की ।
*स्मृति चिन्ह भेंट किए*
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर तेरापंथ संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र पालरेचा, पूर्व अध्यक्ष संघ नरेन्द्र कटकानी, मूर्तिपूजक संघ के सुरेंद्र मेहता के साथ वरिष्ठगणों अनिल मेहता , जितेन्द्र मेहता, कचरुलाल मुरार , मणिलाल मेहता, मणिलाल पटवा, पंकज पटवा, संजय चाणोदिया एवं अन्य उपस्थित सदस्यगणो के द्वारा सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन समिति के उपाध्यक्ष चेतनकुमार कटकानी के द्वारा किया गया।आभार प्रदर्शन समिति के उपाध्यक्ष संजय मालवी ने माना।