*बावड़ी स्कूल व छात्रावास में प्रवेश उत्सव मनाया गया।*
(मनोज पुरोहित)
*पेटलावद।* उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान व नवीन शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत ग्राम बावड़ी में साक्षरता रैली व छात्र छात्राओं की प्रवेश उत्सव के संबंध में रैली का आयोजन किया गया प्रवेश उत्सव में छात्र छात्राओं को कुमकुम का तिलक लगाकर व रक्षा सूत्र बांधकर स्वागत किया गया तथा पुस्तक वितरण की गई इस कार्यक्रम में खण्ड स्रोत समन्वयक रेखा गिरी, संकुल प्राचार्य एम एल मालवीय ,खण्ड
अकादमीक समन्वयक लालसिंह अम्लावर, विकास खण्ड साक्षरता समन्वयक मेजर सिंह राठौर, जन शिक्षक रामेश्वर पाटीदार,प्रधानाध्यापक वासुदेव बैरागी, श्यामलाल पडियार, मोहनलाल मेडा, जिज्ञासा भट्ट , रावजी भंवर गल सिंह डामर, लालसिंह गर वाल आदि शिक्षको का कार्यक्रम में योगदान रहा