*गोसेवा, माता -पीता की सेवा और भगवद पाठ श्रवण करने से मनुष्य पर हरी कृपा होती है....आचार्य मनीष भेया*
*व्यासपीठ का भारतीय पत्रकार संघ ने अभिनंदन पत्र भेंट कर किया सम्मानित तो नप ओर हाटकेश्वर महादेव मंदिर समिति ने किया स्वागत*
*सेंचा परिवार की सर्वपितृ मोक्षार्थ 07 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भभागवत मंथन ज्ञान यज्ञ की महाआरती ओर महाप्रसादी के साथ हुई पूर्णाहुति*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। गोमाता में 33 करोड़ देवताओं का वास होता है,जो मनुष्य गोसेवा करता है, माता पिता की सेवा और भगवद गीता पाठ का श्रवण करता है, उस पर भगवान की विशेष कृपा होती है उक्त बात प्रसिद्ध कथावाचक पंडित मनीष भेया (दुर्गाधाम बदनावर) ने आज 07 वे दिवस व्यासपीठ से कही ।
*सेंचा परिवार कर रहा श्रीमद्भागवत मंथन ज्ञान यज्ञ का आयोजन*
सर्व पित्र मोक्षार्थ स्व.श्री नन्दाजी सेंचा, जानिबाई सेंचा,भगगजी सेंचा, तेजीबाई सेंचा,रमेशचंद्र जी सेंचा, कमलाबाई सेंचा दिनेशचंद्र सेंचा कि स्मृति में सेंचा परिवार पेटलावद के द्वारा 07 दिवसीय भव्य संगीतमय श्रीमदभागवत मंथन ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । उक्त भव्य आयोजन कि 19 अप्रेल शनिवार को महाआरती ओर महाप्रसादी के साथ पूर्णाहुति हुई ।
*व्यासपीठ का किया भारतीय पत्रकार संघ ने स्वागत अभिनंदन*
नगर के सामाजिक, धार्मिक कार्यो में अपनी अग्रणी ओर सक्रिय भूमिका निभा रहे भारतिय पत्रकार संघ(A I j) ने व्यासपीठ ओर कथाव्यास पन्डिंत आचार्य मनीष भेया का स्वागत करते हुए नागरिक अभिनंदन किया। भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्य्क्ष हरीश राठौर के मार्गदर्शन ओर तहसील अध्य्क्ष प्रकाश पडियार के नेतृत्व में ,उपाध्यक्ष मोहनलाल परमार नगर अध्य्क्ष चंद्रशेखर राठोर के साथ वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र भट्ट,मनोज पुरोहित,ओमप्रकाश मालवीय,पियुष राठौर, नरेन्द्र परमार ने आचार्य श्री मनिष भैया को पुष्पहार पहनाकर, साल श्रीफल भेंट कर स्वागत अभिनन्दन पत्र भेंटकर सम्मानित किया । वरीष्ट पत्रकार हरिशंकर पंवार ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया ।
*नगर परिषद ओर हाटकेश्वर ०महादेव मंदिर समिति ने किया स्वागत*
अयोजन के अंतिम दिवस नगर परिषद पेटलावद कि ओर अध्य्क्ष प्रतिनिधि योगेश गामड़,पार्षद मुकेश परमार, संजय चाणोदिया, शिवा राठौर, पूर्व पार्षद अनिल मुलेवा ने ओर श्री हाटकेश्वर महादेव मंदिर समिति माधव कालोनी ने भी व्यासपीठ ओर कथाव्यास मनीष भेया का स्वागत किया ।
*सफल आयोजन कि सेंचा परिवार को मिल रही बधाई*
आयोजनकर्ता समस्त सेंचा परिवार ओर विशेष रूप से अंकित जी सेंचा ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से इस आयोजन मे पधारकर धर्म लाभ लेने ओर आयोजन को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रदर्षन किया। वही नगरवासियों ने भव्य ,धार्मिक सफल आयोजन के लिये सेंचा परिवार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की है।