आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रेरणा से श्रीमती निर्मलादेवी वर्धमान जी निमजा की वर्षीतप आराधना हुई पूर्ण*

Breaking Ticker

आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रेरणा से श्रीमती निर्मलादेवी वर्धमान जी निमजा की वर्षीतप आराधना हुई पूर्ण*

 *आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रेरणा से श्रीमती निर्मलादेवी वर्धमान जी निमजा की वर्षीतप आराधना हुई पूर्ण*

*निमजा परिवार कर रहा वर्षीतप आरधना उत्सव ओर भव्य  भजन सन्धया का अयोजन*

*क्षेत्रवासियों कर रहे तपस्वी का अभिनन्दन,जयजयकार दे रहे बधाई*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद।धर्म नगरी पेटलावद में हर दिन सामाजिक धार्मिक आयोजन होते रहते। वही संतो ,ऋषियो ओर - जैनमुनियो गुरु, के आशीर्वाद,  प्रेरणा से क्षेत्र के रहवासी भी धर्म पथ पर अग्रसर रहते है  ओर कठिन से कठिन तप आराधना करते है ।

*आचार्य श्री की प्रेरणा से  वर्षीतप आराधना हो रही पूर्ण*

इसी क्रम में दादा आदिनाथ की असीम कृपा ओर भेक्षव शाशन के एकादशम पट्टधर  अचार्यश्री

 महाश्रमणजी की मंगल प्रेरणा  से श्रीमती निर्मलादेवी वर्धमान जी निमजा की वर्षीतप की आराधना अपने पुर्णान्ध की ओर गतिमान है । 


*भव्य भजन संध्या ओर चौबीसी  आज*

जिसके उपलक्ष्य में क्षेत्र के जाने माने व प्रतिष्ठित निमजा  परिवार  द्वारा 20 अप्रेल रविवार को दोपहर में  पूजा मैरिज  गार्डन में एक  भव्य  वर्षीतप आराधना उत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।  स्नेहभोज, चौबीसी सहित शाम 7.30 बजे  संघ गायक रिषि जी दुग्गड के  सुमधुर भजनों से भव्य भजन संध्या का आयोजन भी होने जा रहा है ।


*निमजा परिवार का भव्य आयोजन*

निमजा परिवार की ओर से अनोखीलालजी,सुरेशकुमारजी,,अजितकुमारजी,अभयकुमारजी निमजा , भेरूलाल जी निमजा की ओर से विशेष आग्रह  के साथ ।विकास एजेंसीज,सुविधा एग्रीटेक एजेंसीज रायपुरिया फर्म के संचालक ओर क्षेत्र के जानेमाने व्यापारी,राजनीतिक सामाजिक, धार्मीक कार्यो में अग्रणी  रितेश कुमार निमजा और पंकज कुमार निमजा ने इस धर्म आयोजन में सहभागिता करने हेतु धर्मप्रेमीयो, समाजजनो को विशेष रूप से आमंत्रित किया है । 



*तपस्वी का अभिनंदन जयजयकार*

वही सनातनी हिन्दू समाज,सहीत नगर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों ,  व्यापारी संघ गणमान्य नागरिकों, नगर परिषद , जनपद पंचायत , रायपुरिया ग्राम पंचायत ,अभिभाषक संघ,पत्रकारो द्वारा श्रीमती  निर्मलादेवी वर्धमानजी  निमजा को उनकी वर्षीतप आराधना पूर्ण होने पर शुभकामनाएं देते हुए बधाई देते हुए तपस्वी का अभिनन्दन करते हुए जयजयकार की है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"