*रोटरी क्लब न्यू और इनर व्हील*क्लब ने गौ सेवा का लाभ लिया*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।रोटरी क्लब न्यू और इनर व्हील क्लब पेटलावद ने रामनवमी के अवसर पर
गौ सेवा का लाभ लिया। क्लब के सदस्यों ने रायपुरिया रोड स्थित गौशाला पर जाकर गायों को हरी घास , तरबूज गुड और कपास्या खली का आहार दिया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष संजय मेहता , रवि मेहता, अल्पित गांधी, पदम मेहता, निलेश मेहता ,अनूप मेहता और इनर व्हील क्लब अध्यक्ष मनीषा मेहता, अलका गांधी, रेखा भाटोदरा ,वर्षा मेहता और डाली प्रीति पटवा उपस्थित रहे।