*श्री पंच मालाधारी निर्मोही अखाड़ा के महंत करवा रहे क्षेत्र कल्याणार्थ*श्री शिवशक्ति महायज्ञ का भव्य आयोजन*
*श्रीधाम अयोध्या की किशोरी प्रिया जी द्वारा श्रीमद्भभागवत ज्ञान गंगा महोत्सव व भव्य संत समागम*
*72 घण्टे तक कामाख्या देवी बीज मंत्र का अखंड हवन, व्रन्दावन के रास मण्डल द्वारा दिव्य झांकियों का दर्शन*
(मनोज पुरोहित)
*पेटलावद।*
धर्म नगरी पेटलावद मे हर दिन धार्मिक सामाजिक आयोजन होते रहते है।इसी क्रम में श्री खेड़ापति सरकार पेटलावद की कृपा से क्षेत्र कल्याणार्थ भव्य श्री शिवशक्ति महायज्ञ एवम श्रीमद्भभागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।
*श्री पंच मालाधारी निर्मोही अखाड़ा के महंत करवा रहे भव्य आयोजन*
कथा आयोजक श्री 108 महंत श्री कुंदनदासजी महाराज जतिधाम आश्रम अ.भा.श्री पंच मालाधारी निर्मोही अखाड़ा ठिकरिया फन्टा बड़ावदा जिला रतलाम के सानिध्य में सोमवती अमावस्या 30/12/2024 सोमवार से 06/01/2025 सोमवार तक समय 11:30 से 04 बजे तक उक्त आयोजन पेटलावद कि पम्पावती नदी के किनारे स्थित श्री भैरवनाथ मंदिर मेला प्रांगड़ पेटलावद में आयोजन सम्पन्नन होगा।
*सोमवती अमावस्या से होगा आयोजन का शुभारंभ*
आयोजन का शुभारंभ दिनांक 30 दिसम्बर 2024 सोमवार को सुबह 9 बजे अम्बिका चोक स्थित श्री लक्ष्मीनारायण जी मन्दिर से भव्य कलश यात्रा के साथ होगा ।
*11 कुंडीय यज्ञ का होगा आयोजन*
दिनांक 02 /01/25 गुरुवार से 06/01/25 सोमवार तक प्रतिदिन सुबह 08 बजे से 4:30 बजे तक 11 कुंडीय यज्ञ यज्ञाचार्य पंडित पंकज शर्मा पंचांगकर्ता ग्राम झलारा मंदसौर के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान के साथ सम्पन्नन करवाया जावेगा ।
*श्रीधाम अयोध्या से पधारी साध्वी श्री द्वारा श्रीमद्भभगवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन*
वही प्रतिदिन कथा प्रवक्ता साध्वी किशोरी प्रिया जी (रामायणी ) श्रीधाम अयोध्या के मुखारविंद से श्रीमद्भभागवत कथा व ज्ञान गंगा महोत्सव भव्य संत समागम का आयोजन होगा ।
*72 घण्टे होगा कामाख्या देवी के बीज मंत्र का अखंड हवन*
इसी के साथ हि सर्वकार्य सिद्धि हेतु आयोजन के तृतीय दिवस 72 घण्टे मा कामाख्या देवी बीज मंत्र का अखंड हवन भी किया जावेगा ।
*दिव्य झांकियों के होंगे दर्शन*
वही कथा प्रसंगों अनुसार ब्रजभानु रास मण्डल व्रन्दावन के द्वारा दिव्य झांकियों का दर्शन भी धर्मप्रेमी जनता को करवाया जायेगा ।
*महाप्रसादी ओर शोभायात्रा का होगा आयोजन*
वही दिनांक 06 जनवरी 2025 सोमवार को पूर्णाहुति महाआरती ओर महाप्रसादी के आयोजन के साथ ही सुबह 10 बजे भव्य शोभायात्रा का भी आयोजन होगा ।
*लेवे धर्म लाभ, यज्ञ में बैठने वाले जजमान करे सम्पर्क*
जात पात की करो विदाई हम सब सनातनी भाई- भाई के शुभ संदेश के साथ आयोजनकर्ता महंत श्री 108 कुंदनदासजी महाराज ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से अपील की है क्षेत्र कल्याणार्थ हो रहे इस भव्य धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर धर्म लाभ लेवे । वही 11 कुंडीय यज्ञ में बैठने वाले जजमान भी महंत से सम्पर्क करें ।