एक दिवसीय मेत्री क्रिकेट चैंपियनशिप का हुआ आयोजन राजस्व इलेवन रही विजेता तो एडवोकेट इलेवन रही उप विजेता*

Breaking Ticker

एक दिवसीय मेत्री क्रिकेट चैंपियनशिप का हुआ आयोजन राजस्व इलेवन रही विजेता तो एडवोकेट इलेवन रही उप विजेता*

 *एक दिवसीय मेत्री क्रिकेट चैंपियनशिप का हुआ आयोजन 


राजस्व इलेवन रही विजेता तो एडवोकेट इलेवन रही उप विजेता* 





राजेश डामर थांदला

आपसी सामंजस्य बनाने व एक दिन अपने लिए जीने के उद्देश्य से थांदला पत्रकारों के द्वारा एक दिवसीय मेत्री क्रिकेट चैंपियन शिप का आयोजन थांदला के कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित किया गया जिसमें नगर की पांच टीमों को सम्मिलित किया गया जिसमें पत्रकार इलेवन,राजस्व इलेवन,डॉक्टर्स इलेवन,एडवोकेट इलेवन, ओर नगर परिषद इलेवन की टीमों ने हिस्सा लिया यह आयोजन पूर्णतः निशुल्क आयोजित किया गया आयोजन में पहला मैच एडवोकेट इलेवन ओर नगर परिषद के बीच हुआ जिसमें एडवोकेट इलेवन विजेता रही वही दूसरा मैच डॉक्टर्स इलेवन ओर राजस्व के बीच हुआ जिसमें राजस्व ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को जीत लिया सेमीफाइनल मैच एडवोकेट इलेवन ओर राजस्व के बीच हुआ जिसमें राजस्व इलेवन ने एडवोकेट इलेवन को हराकर फाइनल में जगह पक्की करली अगला सेमीफाइनल मैच क्वालीफाई हुई एडवोकेट इलेवन के साथ पत्रकार इलेवन के बीच खेला गया जिसमें एडवोकेट इलेवन ने 14 रनों से मैच जीत कर पत्रकार इलेवन को हराकर फाइनल में अपना स्थान बना लिया सभी मैच 6 ओवरों के हुए वही फाइनल मैच राजस्व और एडवोकेट के बीच हुआ जो अंतिम बाल तक रोमांचक स्थिति में पहुंचा फाइनल मैच में राजस्व ने टॉस जीता और बेटिंग लेने का फैसला किया जिसमें राजस्व ने एडवोकेट को 7 ओवरों में 105 रन का लक्ष्य दिया वही जवाब में एडवोकेट 7 रन से फाइनल मैच हार गया अंतिम ओवर राजस्व विभाग की ओर से sdm तरुण जैन ने किया ओर कसी हुई बोलिंग की वजह से अपनी टीम को 7 रनों से मैच जीता लिया मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले धर्मेंद्र कटारा को फाइनल मैच में 60 रन बनने पर मेन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करने पर मैने ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया सफल आयोजन के लिए sdm तरुण जैन ने पत्रकार साथियों को आभार माना वही उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर करवाए जाने चाहिए जिससे सभी से मधुर संबंध स्थापित हो सके एक दूसरे से मिलना जुलना व सामंजस्य बना रहे वही तहसीलदार अनिल बघेल ने व डॉक्टर मनीष दुबे ने भी आयोजन की सराहनीय पहल व सफल आयोजन की आयोजकों को बधाई दी पार्षद गोलू उपाध्याय ने आयोजक राजेश डामर ,शहीद जैनब ओर विजय मिस्त्री सुधीर शर्मा का विशेष आभार माना उन्होंने बताया कि विगत सात दिनों से आप लोगो की मेहनत बखूबी रंग लाई है 

आयोजन में समस्त पत्रकार साथियों का भी पूरा सहयोग रहा हे,

वहीं पूरे आयोजन में एम्पायर की भूमिका में डॉ.मनीष दुबे,इमरान भाई ,ओर पवन नाहर का विशेष योगदान रहा आयोजन में विशेष रूप से ओजस और ओवी छोटे छोटे बच्चों ने स्कोरिंग का कार्य सफलता पूर्वक किया आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सभी टीमों ओर सदस्यों का आभार माना

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"