*वरीष्ट भाजपा नेता करण बाबा व्यास, ओर लक्ष्मीनारायण पाटिदार को मिली बड़ी जिम्मेदारी मण्डल प्रतिनिधि हुए नियुक्त*
*पार्टी के लिये समर्पित कर्मठ नेताओं को मिले सम्मान से कार्यकर्ताओं में हर्ष, मिल रही बधाई*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। गत दिनों हुई मण्डल अद्ययक्षो की नियुक्ति ओर मनोनयन के पश्चात अब भाजपा ने विभिन्न मंडलों में मण्डल प्रतिनिधियो की भी घोषणा की है। मण्डल प्रतिनिधियों की घोषणा करते हुए जिला भाजपा ने राजनीति में बैलेंस बनाने का भी प्रयास किया है जिसके दूरगामी परिणाम आनेवाले
समय मे देखने को मिलेंगे । फिलहाल तो भाजपा मंडल अद्ययक्षो के समानांतर मण्डल प्रतिनिधि की नियुक्ति कर पार्टी ओर नेताओं में एक सन्देश देने के प्रयासों में सफल होती दिख रही है ।
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने की सूची जारी*
भाजपा के जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज जोशी ने प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर के अनुमोदन ओर बड़वानी,झाबुआ ,अलीराजपुर के पर्यवेक्षक सत्येंद्र भूषण की सहमति से मण्डल प्रतिनिधियो की घोषणा करते हुए अधिकृत सूची जारी की है ।
*युवाओं की आइकॉन ओर सक्रिय नेता है बाबा व्यास*
जिसमे पेटलावद मण्डल प्रतिनिधि के रूप में वरीष्ट भाजपा नेता ,युवाओं के आइकॉन, सामाजिक ,धार्मिक कार्यो में अग्रणी, शिव मित्र मण्डल के प्रमुख,ब्राह्मण समाज के श्री करण व्यास (बाबा) का मनोनयन किया गया है।
*कर्मठ झुजारु नेता पाटिदार की नियुक्ति से भाजपा को मिलेगी ओर मजबूती*
तो वही रायपुरिया मंडल प्रतिनिधि के रूप में रायपुरिया क्षेत्र के सक्रिय झुजारु व पार्टी के प्रति समर्पित वरीष्ट, पाटिदार समाज के गौरव वरीष्ट भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण पाटिदार का मनोनयन कर नियुक्त किया गया है ।
*मिल रही बधाई*
दोनो की इस नियुक्ति पर रायपुरिया पेटलावद के भाजपा के पधाधिकारियो ओर कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है । तो वही दोनो मण्डल प्रतिनिधियो ने भाजपा ओर संग़ठन के समस्त वरीष्ट नेताओ पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।