श्री पूर्वमुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी पर हुआ आकर्षक श्रगार ,अखंड रामायण का पाठ, 108 सामग्री और सूखे मेवे का भोग लगाकर हुआ हवन ओर भंडारा*

Breaking Ticker

श्री पूर्वमुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी पर हुआ आकर्षक श्रगार ,अखंड रामायण का पाठ, 108 सामग्री और सूखे मेवे का भोग लगाकर हुआ हवन ओर भंडारा*

 *श्री पूर्वमुखी हनुमान मंदिर पर  हनुमान  अष्टमी पर  हुआ आकर्षक श्रगार ,अखंड रामायण का पाठ, 108 सामग्री और सूखे मेवे का भोग लगाकर हुआ हवन ओर भंडारा*

 *भक्तो ने लिया धर्म लाभ,रूपगड़ रोड हनुमानगढ़ मन्दिर समित्ति ने किया दो दिवसीय भव्य आयोजन*

*भक्तो की आस्था  ओर विश्वास का प्रत्तिक है बाबा बजरंगी का प्राचीन मंदिर*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। रूपगड़ रोड हनुमान गढ़ पर स्थित आती प्राचीन श्री पूर्वमुखी हनुमानजी महाराज का मन्दिर पर हनुमानष्टमी के पावन पर्व पर 02 दिवसीय धार्मिक अयोजन  22से 23 दिसम्बर रविवार ओर सोमवार को  सम्पन्नन हुआ । समस्त धार्मिक आयोजन श्री पूर्वमुखी हनुमान मंदिर समिति रूपगड़ रोड, हनुमानगढ़ पेटलावद के तत्वावधान में सम्पन्न हुए


*दूरदराज से आते है भक्त दर्शन को*

उलेखनीय है कि पूर्वमुखी हनुमान मंदिर  भक्तो की आस्था ओर विश्वास  का प्रत्तिक है। यहां प्रतिदिन शहित मंगलवार और शनिवार को बाबा की चमत्कारिक मूर्ति का विशेष श्रंगार,पूजन ,हवन ओर महाप्रसादी का आयोजन होता है ।जिनके दर्शन हेतु दूरदराज से भक्तगण आते है ।जिनकी  मनोकामना हनुमानजी महाराज  पूर्ण करते है।


**विशेष श्रगार कर अखंड रामायण के साथ लगाया 108 सामग्री और सूखे मेवे का बाबा को  भोग,*


जिसमे  मन्दिर की विशेष साज सज्ज़ा के उपरांत सर्वप्रथम बाबा का आकर्षक श्रगार  ओर विशेष चोला चढ़ाया गया जिसके लाभार्थी  वरिष्ठ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष  सोनू विश्वकर्मा ओर परिवारजन रहे ।  ,बाबा को विशेष रूप से 108 प्रकार की सामग्री और सूखे मेवे का विशेष भोग भी लगाया गया।


*वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ हवन ओर महाआरती*

वही रविवार 22 दिसम्बर को सुबह 08 बजे से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ  जो सोमवार 23 दिसम्बर को सुबह तक सम्पूर्ण होने के पश्चात सुबह 10 बजे से  पंडित मनमीत शुक्ला व पंडित    लक्ष्य भट्ट  के द्वारा विधिविधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ  हवन  करवाया गया हवन के लाभार्थी व्यापारी एवम युवा नेता कमलेश भानपुरिया व परिवार सहित ,ख्याति प्राप्त  व्यापारी राकेश जेन राजेश जेन व परिवार रहा । एवम दोपहर 04 बजे से हवन यज्ञ की पूर्णाहुती  हुई। महाआरती तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ने उतारी ओर   प्रसादी वितरण की गई ।

*समित्ति ने भंडारा आयोजित कर लिया धर्मलाभ*

अयोजन समित्ति  श्री पूर्वमुखी हनुमान मंदिर समिति रूपगड़ रोड  हनुमानगड़ पेटलावद ने शाम को महाप्रसादी ओर भण्डारे का आयोजन किया जिसमें भक्तो ने बाबा की प्रसादी ग्रहण की।



 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"