रवि फसल की तैयारी पूर्व एसडीएम मीणा ने ली किसानों और अधिकारियों की बेठक*

Breaking Ticker

रवि फसल की तैयारी पूर्व एसडीएम मीणा ने ली किसानों और अधिकारियों की बेठक*

 *रवि फसल की तैयारी पूर्व  एसडीएम मीणा ने ली किसानों और अधिकारियों की बेठक*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद।  आगामी रबी फसल के लिए  जीवनदायनी माही नहरो का पानी किसानों को सुगमता से उपलब्ध हो उसके लिए  मंगलवार देर शाम जनपद सभागृह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तनुश्री मीणा के अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी फसल को लेकर माही नहरो के पानी को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई किसानों को चक्राअनुसार पानी उपलब्ध हो ऐसे प्रयास किया जाए 


साथ-साथ पानी के अपव्यय को रोकने के लिए जागरूकता पर भी विशेष जोर दिया गया साथ ही विभागीय कर्मचारी के अलावा  चौकीदार व कोटवारों को भी नहरो के संचालन सुचारु रूप से संचालित करने के  सख्त निर्देश दिए कि साथ ही नहर संचालन के दौरान व्यवधान को लेकर भी चर्चा की गई बैठक में बड़ी  संख्या में किसानों के साथ माही परियोजना एसडीओ धीरज जामोद विद्युत विभाग के एई कैलाश चोपड़ा सहित अन्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"