*रवि फसल की तैयारी पूर्व एसडीएम मीणा ने ली किसानों और अधिकारियों की बेठक*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। आगामी रबी फसल के लिए जीवनदायनी माही नहरो का पानी किसानों को सुगमता से उपलब्ध हो उसके लिए मंगलवार देर शाम जनपद सभागृह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तनुश्री मीणा के अध्यक्षता में संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी फसल को लेकर माही नहरो के पानी को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई किसानों को चक्राअनुसार पानी उपलब्ध हो ऐसे प्रयास किया जाए
साथ-साथ पानी के अपव्यय को रोकने के लिए जागरूकता पर भी विशेष जोर दिया गया साथ ही विभागीय कर्मचारी के अलावा चौकीदार व कोटवारों को भी नहरो के संचालन सुचारु रूप से संचालित करने के सख्त निर्देश दिए कि साथ ही नहर संचालन के दौरान व्यवधान को लेकर भी चर्चा की गई बैठक में बड़ी संख्या में किसानों के साथ माही परियोजना एसडीओ धीरज जामोद विद्युत विभाग के एई कैलाश चोपड़ा सहित अन्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे ।