*कलेक्टर नेहा मीणा की अभिनव पहल ओर एसडीएम तनुश्री मीणा की मॉनिटरिंग से ग्रामीणों में हर्ष, पंचायत स्तर पर जनसुनवाई से होगी समय और धन की बचत*
*मंगलवार को पंचायतों में हुई जनसुनवाई, में पहुचे बड़ी संख्या में आवेदक*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देश पर झाबुआ जिले की में पंचायत स्तर पर जनसुनवाई मंगलवार को हुई ।
*एसडीएम मीणा ने कि लगातार मोनिटरिंग*
इसी के तहत पेटलावद एसडीएम तनुश्री की मॉनिटरिंग में पेटलावद क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में जनसुनवाई हुई ।
*ग्रामीणों ने दिये आवेदन*
लंबे अंतराल के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आम जन अपनी मूलभूत सुविधाओं के आवेदन पत्रों को लेकर ग्राम पंचायत भवन पहुंचे जिसमें विधवा पेंशन, पेंशन, के साथ-सा शासन द्वारा संचालित कई योजनाओं के आवेदन लेकर ग्रामीण पहुंचे ।
*समय ओर धन की बचत*
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई होने से ग्रामीणों में खुशी है उनका कहना है कि कई बार तहसील मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय तक हमारी समस्याओं को लेकर जाना पड़ता था जिसमें धन के साथ-साथ समय की भी बर्बादी होती थी होती थी इस संबंध में।
*जनपद में एसडीएम ने भी की जनसुनवाई*
ग्रामीण पंचायतों में जनसुनवाई होने और उनकी मोनिटरिंग करने के साथ ही एसडीएम तनुश्री मीणा ने मंगलवार को जनपद पंचायत के बेठक हाल नियमित जनसुनवाई की गई जिसमें आमजन ने अपनी पीड़ा एसडीएम को लिखित में बताई ओर समस्या के निराकरण के लिये एसडीएम ने तत्काल सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल, सीईओ राजेश दीक्षित, परियोजना अधिकारी इशिता मसानिया सहित ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
*आमजन की समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण*
*एसडीएम तनुश्री मीणा* ने बताया कि आम जन को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिले साथ ही अपने मूलभूत समस्याओं को लेकर लंबी दूरी तय नहीं करना पड़े इस उद्देश्य को लेकर शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसकी सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है।