विजय गिरी हुवे सेवा निवृत्त परिषद् ने दी बिदाई

Breaking Ticker

विजय गिरी हुवे सेवा निवृत्त परिषद् ने दी बिदाई

 विजय गिरी  हुवे सेवा निवृत्त परिषद् ने दी बिदाई 

 शासकीय नौकरी में एक तय सीमा के अंदर सेवा निवृत्त होना सुनिश्चित है -- श्रीमती लक्ष्मी पणदा अध्यक्ष नगर परिषद थांदला 

शासकीय कर्मी द्वारा किये गये कार्य कभी भी सेवा निवृत्त नहीं होते-- पंकज राठोड़ उपाध्यक्ष नगर परिषद थांदला 

थांदला, ,,,,शासकीय सेवा में सेवानिवृत अनिवार्य है लेकिन अच्छे कार्य करने वालें अधिकारी, कर्मचारी को जनता सदैव याद रखती है यह बात आज नगर परिषद कार्यालय थांदला में लेखापाल के पद को सुशोभित करने वालें विजय गिरी के सेवा निवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह में विशिष्ट अतिथि द्वारा कही।

विदाई समारोह में सेवा निवृत्त हुवे  विजय गिरी को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया सेवा निवृत्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी पणदा ने कहा की सेवा निवृति के बाद व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को और भी बेहतर से निभा सकता है हमें उम्मीद है की आगे भी गिरी  के अनुभवों का लाभ जनहित में जरूर उठाएंगे 


समारोह को संबोधित करते हुवे पंकज राठोड़ (जागीरदार) उपाध्यक्ष नगर परिषद ने कहा की यू तो शासकीय नौकरी में एक तय समय सीमा के अंदर सेवा निवृत्त होना सुनिश्चित है परन्तु किसी शासकीय कर्मी द्वारा किये गये कार्य कभी भी सेवा निवृत्त नहीं होते इन्हीं में से एक है हमारे विजय गिरी जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान नगरीय प्रशासन कार्य के अंतर्गत अपने कार्य को एक नई ऊंचाई दी है नगर के वाशिंदों के प्रति इनका लगाव, समय पालन तथा अनुशासन के साथ साथ कर्तव्य परानयता एवं व्यवस्था इनके द्वारा किये गये सुधार को भुलाया नहीं जाना सकता इनका यह आचरण अन्य परिषद कर्मी के लिये न सिर्फ़ अनुकरणीय है बल्कि बिगड़ते नगरीय व्यवस्था की हालात को सुधारने के लिये जरूरी भी है।


नगर के वाशिंदों की बेहतरी के लिये अवकाश के दिवस में भी कार्यालय में उपस्थित रहना तथा सभी को साथ ले कर चलने की इनमें अद्भुत प्रतिभा थीं इसी का परीणाम है की इनके सेवा निवृत्त पर आज स्टाफ कर्मी सहित जनप्रतिनिधि मायूस है आप ने इनके दीर्घायु की कामना करते हुवे जीवन की दुसरी पाली में भी बेहतर करने की शुभकामना देते हुवे बेहतर समाज के निर्माण को ले कर सक्रियता बनाए रखने की बात कही।


गरिमामय कार्यक्रम में नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी पप्पू बारिया ने कहा की गिरी साहेब ने सेवाकाल के दौरान अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से पालन किया है समय पर अपने कर्तव्य पर पहुंचना और निकाय सहित जनता के हर कार्य को त्वरित निपटाना इनकी विशेषता राही है डे नाइट नगर के वाशिंदों के कार्य के लिये समर्पित भाव से करना इनकी आदत में शुमार था। इनके कार्यशैली से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा , प्रितिश शर्मा एवं भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष समकित तलेरा ने भी सेवा निवृत्त विजय गिरी के साथ गुजारे एतिहासिक पल के संस्मरण सुना कर सदन की आंखे नम कर दी।

सेवा निवृत्त विजय गिरी ने नम आंखों से सभी का अभिवादन कर कहा की परिषद कर्मी, मेरे उच्च अधिकारी के द्वारा कार्य करने के दौरान सभी का जो सपोर्ट मिला उसे में जिंदगी भर नहीं भूल सकता आप सभी भाई, बहनों का प्यार मुझे ताउम्र याद रहेगा कार्यक्रम के पश्चात समस्त स्टाफ द्वारा ढोल, बाजे के साथ विजय गिरी को उनके निवास स्थान पर पहुंचा कर उन्हे विदाई दी।

कार्यक्रम में नगर परिषद का संपूर्ण स्टाफ, विजय गिरी के परिवार जन, इष्ट मित्र, जनप्रतिनिधि गण, पार्षद गण श्रीमति भूमिका सोनी, धापू बेन वुनिया,जीतेन्द्र राठोड़, जगदीश प्रजापत, कन्नू भाई मोरिया,राजू  धानक , सहित नगर के वाशिंदे मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन परिषद के यसदीप अरोरा ने किया आभार लेखापाल धनजी भाई ने माना।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"