,,,विधायक भूरिया ने नवीन डीपी का किया उद्घाटन,,,
मनोज उपाध्याय
थांदला ,,,,विधायक वीरसिंह भूरिया ने नवीन डीपी का किया उद्घाटन, ग्रामीण जनता को दी सौगात
खवासा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवगढ़, ग्राम पंचायत परवाड़ा, ग्राम पंचायत पाटड़ी में विधायक निधि से
नवीन डीपी लगवाई, ग्रामीण जन ने विधायक भूरिया का आभार माना ! ज्ञात रहे की विधायक भूरिया द्वारा समय समय पर प्रत्येक गांव का निरीक्षण प्रत्येक गांव में लाइट के नहीं होने के कारण गांव में डीपी लगाने का कार्य निरंतर जारी है आयोजन में क्षेत्र की जनता के साथ जनपतिनिधि मौजूद थे जिला पंचायत सदस्य पति छगन वसुनिया, मेघनगर ब्लॉक के विधायक प्रतिनिधि कालू नलवाया,विधायक प्रतिनिधि मसुल भूरिया, जंगलसिंह डिंडोर, सरपंच प्रकाश माल, गुड्डू मुनिया,मुकेश, पारस एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे