छोटी काशी थांदला में बह रही धर्म और ज्ञान की गंगा, श्रीमद्भभागवत कथा का आयोजन

Breaking Ticker

छोटी काशी थांदला में बह रही धर्म और ज्ञान की गंगा, श्रीमद्भभागवत कथा का आयोजन

 *छोटी काशी थांदला में बह रही धर्म और ज्ञान की गंगा,  श्रीमद्भभागवत  कथा का आयोजन*

 भक्तो से धर्म लाभ लेने की अपील*

मनोज उपाध्याय,राजेश डामर 

थांदला,, छोटी काशी के नाम से प्रख्यात धर्म नगरी थांदला  में हर दिन सामाजिक धार्मिक आयोजन होते रहते है । 

इसी क्रम में नगर के पांच प्रसिद्ध स्थानों श्री सवरिया सेठ मंदिर, श्री लक्ष्मीनारायण  मन्दिर , बाकेबिहारी मंदिर,नरनारायण मंदिर , बावड़ी मंदिर पर श्रीमद्भभागवत कथा का आयोजन हो रहा है 

 * इनके श्री  मुख से  करवा रहे भागवत कथा का रस पान*


*सावरिया सेठ मन्दिर भागवताचार्य   श्री नरेश जी शर्मा ,लक्ष्मी नारायण मंदिर पण्डित श्री उमेश जी शर्मा, नर नारायण मंदिर पण्डित किशोर जी अचार्य बावड़ी मंदिर पण्डित विनोद जी भारद्वाज,श्री  बाके बिहारी मंदिर पण्डित जितेंद्र जी पाठक  द्वारा करवा रह रहे  भागवद कथा का रस पान*


 विदित हो कि दिनांक 11 सितम्बर से  18 सितम्बर 24 तक  प्रतिदिन सुबह 9 से 12 व दोपहर  02 से 04 बजे तक  भागवताचार्य    के मुखारविंद से श्रीमद्भभागवत सप्ताह  आयोजन में  हो रहा है।

*पूर्णिमा को होगा समापन*

 श्रीमद भागवत सप्ताह  नगर के प्रसिद्ध  पांच मंदिरों पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा का  समापन पूर्णिमा को   महाआरती के साथ होगा साथ ही साम को मंदिरों से पोथी की शोभा यात्रा नगर में निकलेगी पूर्णिमा के दूसरे दिन गीता जी का पाठ का आयोजन भी होगा 

वही प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी  दिनांक 11 सितंबर से 18 सितम्बर 24 तक आयोजक समस्त भक्त मण्डल के तत्वावधान श्रीमद्भभागवत ज्ञान यज्ञ के तहत श्रीमद्भभागवत कथा का आयोजन हो रहा है । आयोजको ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से इस आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील कि हे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"