झाबुआ मे बालवीर हनुमान मण्डल पेटलावाद द्वारा पाठ भजनो से झूम उठे श्रद्धालु*

Breaking Ticker

झाबुआ मे बालवीर हनुमान मण्डल पेटलावाद द्वारा पाठ भजनो से झूम उठे श्रद्धालु*

 *भव्य सुन्दरकांड पाठ का हुवा आयोजन* 

*झाबुआ मे बालवीर हनुमान मण्डल पेटलावाद द्वारा पाठ भजनो से झूम उठे श्रद्धालु* 

 *चंद्रशेखर आजाद युवा गणेश मंडल झाबुआ द्वारा आयोजन मे बड़ी संख्या मे शामिल हुवे श्रद्धालु*

मनोज पुरोहित 

पेटलावाद । बालवीर हनुमान मण्डल हाटकेश्वर महादेव माधव कालोनी पेटलावाद द्वारा रामचरित मानस सुन्दरकाण्ड का सगितमय पाठ मण्डल के सदस्यों द्वारा चंद्रशेखर आजाद गणेश मंडल  झाबुआ की भव्य धरा पर किया गया, श्रद्धालुओं को सुंदरकांड का महत्व समझाते हुए पाठक ने कहा कि सुन्दरकांड पाठ करने से व्यक्ति भवसागर तर जाता है, मनुष्य के जीवन में कभी किसी प्रकार की कोई कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता है, सुंदरकांड सुनने से मनुष्य ज्ञान का विकास होता है, प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कष्ट कट जाते हैं, सुंदरकांड पाठ बजरंगबली की आराधना है, इसके इसका पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न हो जाते हैं, संगीतमय पाठ के बात आरती और महाप्रसाद छप्पन भोग का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया,



बताते चलें कि बालवीर हनुमान मंडल द्वारा प्रत्येक शनिवार को हाटकेश्वर महादेव मंदिर पेटलावद पर छोटे बालकों को सुंदरकांड पाठ का अध्ययन करना भी सिखाया जाता है,




 चंद्रशेखर आजाद गणेश मंडल झाबुआ द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ मैं बालवीर हनुमान मंडल के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, मंण्डल व  राधे साउंड कल्याणपुरा और श्रद्धालुओं का गणेश मंडल द्वारा आभार व्यक्त किया गया |

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"