,,,,,पोषण आहार सप्ताह मन्ना गया,,,
थांदला,,,,,आंगनबाड़ी केंद्र थांदला शहरी के वार्ड क्रमांक 3,4,6,7,11 में पोषण माह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को आंगनवाड़ी केंद्र पर बुलवाकर उन्हें स्थानीय स्तर मिलने वाले पोष्टिक खाद्य पदार्थों के बारे में बताया गया केंद्र पर प्रदर्शनी लगाकर 6माह के बाद ऊपरी आहार के बारे में बताया तथा जन्म से 6 माह तक केवल स्तनपान के बारे में बताया
आंगनबाड़ी केंद्र पर मोटे अनाज तथा अन्य की रेसिपी पर भी चर्चा की गई खाद्य सामग्री स्थानीय खाद्य सामग्री स्वस् आहार और मौसम में फल आदि के बारे में भी बताया गया है पोषण माह पूरे माह में आंगनवाड़ी केंद्र पर मनाया जाएगा तथा अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से माताओं किशोरी बालिकाओं को बताया इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका नागर, अंतिम बाला सोनी , प्रीतीबाला अरोड़ा,मीना यादव, साथ ही विशेष रूप से पर्यवेक्षक पुष्पा डोडियार उपस्थित थे जिनके मार्ग दर्शन में संपूर्ण वार्डो में आयोजन सफल हो रहे,,