*धर्मनगरी पेटलावद में बह रही धर्म और ज्ञान की गंगा, श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर ओर श्री बड़ा रामजी मन्दिर रामदरबार पर हो रहा श्रीमद्भभागवत कथा का आयोजन*
*आयोजक महंत मनोहरदास बैरागी ओर भक्त मण्डल तो महंत नीलेश ओर भूपेंद्र पुरुषोत्तम सामवेदी ने की भक्तो से धर्म लाभ लेने की अपील*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। धर्म नगरी पेटलावाद में हर दिन सामाजिक धार्मिक आयोजन होते रहते है ।
इसी क्रम में नगर के दो प्रसिद्ध स्थानों श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर और श्री बड़ा रामजी मन्दिर रामदरबार शीतलामाता चोक पर श्रीमद्भभागवत कथा का आयोजन हो रहा है ।
*बड़ा रामजी मन्दिर भागवदाचार्य नरेश नारायण शुक्ल कर रहे भागवद कथा*
विदित हो कि दिनांक 11 सितम्बर से 18 सितम्बर 24 तक आयोजक महंत नीलेश पुरुषोत्तम सामवेदी ओर भूपेंद्र पुरुषोत्तम सामवेदी के सोजन्य से प्रतिदिन दोपहर 02 से 04 बजे तक भागवताचार्य पौराणिक श्री नरेश नारायण शुक्ल के मुखारविंद से श्री बड़ा रामजी मन्दिर रामदरबार शीतलामाता चोक श्रीमद्भभागवत सप्ताह आयोजन में श्रीमद्भभगवत कथा का आयोजन हो रहा है।
*श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर कर रहे पण्डित पंकज नन्दन दवे भागवत कथा*
वही प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी दिनांक 11 सितंबर से 18 सितम्बर 24 तक आयोजक महंत मनोहरदास बैरागी एवम समस्त भक्त मण्डल के तत्वावधान में पण्डित पंकज नन्दन दवे के मुखारविंद से दोपहर 11 से 05 बजे तक श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर पर श्रीमद्भभागवत ज्ञान यज्ञ के तहत श्रीमद्भभागवत कथा का आयोजन हो रहा है । आयोजको ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से इस आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील कि हे।