*ग्राम बड़ी धामनी में जन संवाद ओर विधिक सहायता शिविर का हुआ आयोजन*
,,मनोज उपाध्याय,राजेश डामर,,
थांदला ,,, समीपस्थ ग्राम बड़ीधामनी में विधिक साक्षरता शिविर सह जनसंवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
जिसमें निशुल्क विधिक साक्षरता ओर विधिक सहायता योजनाओं एवम लैंगिक अपराधों ,भांजगड़ी प्रथा ,महिला चोपाल, के बारे मे संपूर्ण जानकारी के लिए जन संवाद का आयोजन किया गया जिसमें उदय सामाजिक विकास संस्था बड़ी धामनी सेंटर मे सिस्टर निर्मला, सिस्टर सुकांति, एडवोकेट हर्षिता अवस्थी, कोऑर्डिनेटर खालेदा सैय्यद कि उपस्थिति मे जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया।
*गरिमामयी तरीके से हुआ आयोजन*
उल्लेखनीय है कि इस आयोजन्न मे कुल प्रतिभागी संख्या -115 ने भाग लियाकार्यक्रम का आरंभ सभी अतिथियों के स्वागत भाषण खालेदा सैयद के द्वारा संस्था के परिचय एवं कार्यक्रम के उद्देश्य के साथ किया गया।
*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*
उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि थांदला न्यायालय के सिविल जज वर्ग 2 अब्दुल सईद चौधरी ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता* चुन्नीलाल अमलियार उपस्थित रहे।वही न्याय चौपाल समूह, सेंट जोसेफ हाई स्कूल के बालक बालिका, NRLM TRI संस्था से नेहा, प्रियांशी, बड़ी धामनी सरपंच, सचिव विनोद , एनिमेटर गब्बू वसुनिया, विधिया भूरिया, कविता बारिया सम्मिलित भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
*दी महत्वपूर्ण जानकारी*
इस कार्यक्रम मे जज अब्दुलसईद चोधरी के द्वारा सभी को जिला विधिक विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क विधिक सलाह ओर योजनाओं एवम लैंगिक अपराधों के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी।तो वही
एडवोकेट हर्षिता अवस्थी के द्वारा* महिला चौपाल समूह के मजबूती करण, बच्चों के अधिकारों, भाजड़िया प्रथा पर रोक लगाने और न्यायालय एवं पुलिस विभाग मे इस प्रथा को लेकर किस प्रकार की चुनौतियां आती हैं इस संदर्भ में चर्चा की गई। वही अधिवक्ता द्वारा नाबालिक बच्चो को ड्राइविंग ना करने, गाड़ीयों का बीमा लाइसेंस बनाने, सभी बच्चो को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श, बाल विवाह , स्वयं की सुरक्षा रखने के बारे में प्रेरित किया गया।
सुश्री नेहा के द्वारा शारीरिक एवम लैंगिक हिंसा के बारे जानकारी दी हर्षिता अवस्थी के द्वारा महिला नया चौपाल समूह के मजबूतीकरण के बारे मे बात.
न्याय चौपाल समूह सदस्यों ने केसो मे किये गये कार्य एवम परमर्श प्रक्रिया को सभी के सामने साझा किया, जिसे अथितियों के द्वारा मार्गदर्शित किया.
वहीं इस कार्यक्रम मे 2 केस पारिवारिक मामले निकलकर सामने आये.जिन्हे परामर्श किया गया.