शिव को अपना आराध्य मानो भव सागर पार होगा
- -- प.कैलाश जी आचार्य
,,,सावरिया सेठ मंदिर पर शिव पुराण कथा का हुवा समापन,
मनोज उपाध्याय
थांदला ,,,,,अपने जीवन में शिव की भक्ति कर ली तो जीवन में मोक्ष निश्चित है शिव को अपना आराध्य बना कर देखो उक्त उद्गगार 15 दिवसीय से चल रही शिव पुराण कथा में पंडित कैलाश जी आचार्य ने दिए
शिवपुराण कथा के समापन के दौरान श्रावण मास में शिव पुराण कथा का विशेष महत्व माना गया है स्थानीय सांवरिया सेठ मंदिर में गवली समाज महिला मंडल के द्वारा प्रतिदिन दोपहर12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक। शिव महापुराण का वाचन कथावाचक पंडित कैलाश जी आचार्य द्वारा किया गया जिसका समापन
भगवान सांवरिया सेठ मंदिर में स्थापित भगवान नर्मदेश्वर महादेव का महा अभिषेक कर हवन पूजन कर शिव महापुराण पोथी की शोभायात्रा निकाल कर किया गया शोभायत्रा में महिला मंडल की महिलाएं । नाचते गाते हुए चल रही थी। यात्रा गवली मोहल्ले से निकल कर स्थानीय रामेश्वर मंदिर पर पहुंच कर शिव महापुराण पोथी रखकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।