,,जिला पंचायत अध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र,,
,,,,विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सम्पूर्ण जिले में अवकाश घोषित किया जाए,,,,
मनोज उपाध्याय,राजेश डामर,,
थांदला,, विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किए जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंतसिंह भाबर ने कलेक्टर नेहा मीना को पत्र लिखकर विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सम्पूर्ण जिले में अवकाश घोषित किये जाने की मांग की है।
श्रीमती भाबर ने बताया की प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों ने भी विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किए थे किंतु वर्तमान सरकार द्वारा अभी तक अवकाश की घोषणा नही की गई है, आदिवासी दिवस जनजातीय समाज की संस्कृति प्रकृति पूजन और स्वाभिमान का दिन है जिले में अधिकांश लोग जनजातीय समाज के निवास करते है इसलिए समाज के दिवस को उत्साहपूर्वक मनाए जाने के लिए 9 अगस्त को स्थानिय अवकाश घोषित किया जावे।